HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अब वो यह भी तय करेंगे कि कौन किस से क्या ख़रीदेगा? कांवड़ यात्रा को लेकर दिए ​गए निर्देश पर बोले पवन खेड़ा

अब वो यह भी तय करेंगे कि कौन किस से क्या ख़रीदेगा? कांवड़ यात्रा को लेकर दिए ​गए निर्देश पर बोले पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कांवड़ यात्रा को लेकर दिए गए दिशा निर्देश पर उन्होंने हमला बोला है। पवन खेड़ा ने कहा कि, कांवड़ यात्रा के रूट पर फल सब्ज़ी विक्रेताओं व रेस्टोरेंट ढाबा मालिकों को बोर्ड पर अपना नाम लिखना आवश्यक होगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कांवड़ यात्रा को लेकर दिए गए दिशा निर्देश पर उन्होंने हमला बोला है। पवन खेड़ा ने कहा कि, कांवड़ यात्रा के रूट पर फल सब्ज़ी विक्रेताओं व रेस्टोरेंट ढाबा मालिकों को बोर्ड पर अपना नाम लिखना आवश्यक होगा। यह मुसलमानों के आर्थिक बॉयकॉट की दिशा में उठाया कदम है या दलितों के आर्थिक बॉयकॉट का, या दोनों का, हमें नहीं मालूम।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

उन्होंने कहा कि, जो लोग यह तय करना चाहते थे कि कौन क्या खाएगा, अब वो यह भी तय करेंगे कि कौन किस से क्या ख़रीदेगा? जब इस बात का विरोध किया गया तो कहते हैं कि जब ढाबों के बोर्ड पर हलाल लिखा जाता है तब तो आप विरोध नहीं करते। इसका जवाब यह है कि जब किसी होटल के बोर्ड पर शुद्ध शाकाहारी भी लिखा होता है तब भी हम होटल के मालिक, रसोइये, वेटर का नाम नहीं पूछते।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

इसके साथ ही कहा, किसी रेहड़ी या ढाबे पर शुद्ध शाकाहारी, झटका, हलाल या कोशर लिखा होने से खाने वाले को अपनी पसंद का भोजन चुनने में सहायता मिलती है। लेकिन ढाबा मालिक का नाम लिखने से किसे क्या लाभ होगा? भारत के बड़े मीट एक्सपोर्टर हिंदू हैं। क्या हिंदुओं द्वारा बेचा गया मीट दाल भात बन जाता है? ठीक वैसे ही क्या किसी अल्ताफ़ या रशीद द्वारा बेचे गए आम अमरूद गोश्त तो नहीं बन जाएंगे।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...