समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी ने किसी नेता की तरफ से कोई ने कोई बयान आता ही रहता है। अब सोशल मीडिया पर सपा प्रवक्ता और कांग्रेस के बीच जंग छिड़ गयी है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी ने किसी नेता की तरफ से कोई ने कोई बयान आता ही रहता है। अब सोशल मीडिया पर सपा प्रवक्ता और कांग्रेस के बीच जंग छिड़ गयी है।
सपा प्रवक्ता ने कांग्रेस नेता संदीप सिंह पर निशाना साधा तो यूपी कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से बड़ा हमला बोला गया है। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये विवाद और ज्यादा बढ़ता दिख सकता है। साथ ही इसका असर इंडिया गठबंधन में भी देखने को मिल सकता है।
दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच विवाद छिड़ा। इसके बाद से ही दोनों पार्टियों की तरफ से एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कांग्रेस पर निशाना साध चुके हैं। हालांकि, बीते दिनों कहा गया कि शीर्ष नेताओं से बातचीत के बाद कोई किसी पर बयान नहीं देगा लेकिन इसके बाद भी ये विवाद बढ़ता जा रहा है।