HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अब हम उनसे अलग हो गये हैं, बाकी दल क्या कर रहे हैं मुझे मालूम नहीं, इंडिया गठबंधन पर पूछे गए सवाल पर बोले नीतीश कुमार

अब हम उनसे अलग हो गये हैं, बाकी दल क्या कर रहे हैं मुझे मालूम नहीं, इंडिया गठबंधन पर पूछे गए सवाल पर बोले नीतीश कुमार

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाने वाले नीतीश कुमार अब खुद इस इंडिया गठबंधन से अलग हो चुके हैं। नीतीश कुमार अब एनडीए में शामिल होकर बिहार में सरकार चला रहे हैं। इस बीच उन्होंने इंडिया गठबंधन पर बड़ा निशाना साधा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाने वाले नीतीश कुमार अब खुद इस इंडिया गठबंधन से अलग हो चुके हैं। नीतीश कुमार अब एनडीए में शामिल होकर बिहार में सरकार चला रहे हैं। इस बीच उन्होंने इंडिया गठबंधन पर बड़ा निशाना साधा है। मीडिया ने नीतीश कुमार से सवाल पूछा कि इंडी गठबंधन से आपके अलग होने के बाद कई अन्य दल भी इस गठबंधन से बाहर हो रहे हैं। इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि, हम अलग हो गए हैं बाकी दल क्या कर रहे हैं मुझे नहीं मालूम।

पढ़ें :- केजरीवाल ने सीएम नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को लिखा पत्र, कहा-बाबा साहेब को चाहने वाले अब बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते

उन्होंने अगे कहा कि, हमने विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश की थी लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। अब हम उनसे अलग हो गये हैं। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि हमने इस गठबंधन का नाम कुछ दूसरा सुझाया था लेकिन उनलोगों ने अपनी तरफ से इसका नाम रखा। वह लोग क्या करते हैं, वही जानें।

इसके साथ ही राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयानों के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, उन्हें जो बोलना है वो बोलते रहें, उससे मुझे कोई मतलब नहीं है। नीतीश ने तंज कसते हुए कहा कि वह मीडिया में बने रहेने के लिये कुछ भी बोलते हैं। हमने बिहार में जाति आधारित गणना करवाई इसकी चर्चा नहीं करते हैं। हमारे कामों के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...