1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ODI World Cup 2023: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 283 रनों का लक्ष्य, जो रूट ने खेली 77 रनों की पारी

ODI World Cup 2023: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 283 रनों का लक्ष्य, जो रूट ने खेली 77 रनों की पारी

न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को जीतकर वनडे विश्व कप 2023 में जीत से आगाज करना चाहेगी। बता दें कि, इंग्लैंड की धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। इसके साथ ही कप्तान जोस बटलर ने 43 रन बनाए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप के 13वें संस्करण का आज से आगाज हो गया है। वनडे विश्व कप में पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन बनाए। वहीं, अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 283 रन का लक्ष्य मिला है।

पढ़ें :- NZ vs AUS Test Series : घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में 3 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को जीतकर वनडे विश्व कप 2023 में जीत से आगाज करना चाहेगी। बता दें कि, इंग्लैंड की धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। इसके साथ ही कप्तान जोस बटलर ने 43 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 33, हैरी ब्रूक ने 25 और लियाम लिविंगस्टोन ने 20 रन का योगदान दिया। आदिल रशीद ने नाबाद 15, डेविड मलान और सैम करन ने 14-14, मार्क वुड ने नाबाद 13, मोइन अली और क्रिस वोक्स ने 11-11 रन बनाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिचेल सैंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट।

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड।

पढ़ें :- IND vs ENG Test Series : यशस्वी जायसवाल बनें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज', भारत के लिए ये खिलाड़ी रहे सीरीज के हीरो
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...