HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ODI World Cup 2023: रोहित शर्मा बोले-काफी पहले से की थी तैयारी, अभी तक विश्व कप हमारे लिए अच्छा रहा, कल भी वैसा ही होगा

ODI World Cup 2023: रोहित शर्मा बोले-काफी पहले से की थी तैयारी, अभी तक विश्व कप हमारे लिए अच्छा रहा, कल भी वैसा ही होगा

रोहित ने कहा कि जब से वह कप्तान बने हैं, तभी से हर फॉर्मेट के लिए खिलाड़ियों की पहचान शुरू कर दी थी और सभी को स्पष्ट किरदार दिए। इसी के कारण चीजें आसान हुईं और उनकी टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। उन्होंने कहा, अभी तक विश्व कप हमारे लिए अच्छा रहा है, हम उम्मीद करते हैं कल भी वैसा ही हो।

By शिव मौर्या 
Updated Date

ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होगी। फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम को जीत का दावेदार माना जा रहा है। दरअसल, भारतीय टीम ने वनडे विश्व में हुए सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है। ऐसे में भारतीय टीम को दावेदार माना जा रहा है। फाइनल मुकाबले से पहले दोनों टीमों के कप्तान ने प्रेसवार्ता की।

पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'

इस दौरान रोहित ने कहा कि जब से वह कप्तान बने हैं, तभी से हर फॉर्मेट के लिए खिलाड़ियों की पहचान शुरू कर दी थी और सभी को स्पष्ट किरदार दिए। इसी के कारण चीजें आसान हुईं और उनकी टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। उन्होंने कहा, अभी तक विश्व कप हमारे लिए अच्छा रहा है, हम उम्मीद करते हैं कल भी वैसा ही हो।

इस दौरान रोहित शर्मा ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, गेंदबाजों ने अभी तक शानदार काम किया है। हमारे गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को 300 के अंदर रोक कर बहुत अच्छा काम किया है। स्पिनर्स भी अच्छा प्रदर्शन किए हैं। वहीं, दूसरे हाफ में हमने लक्ष्य का बचाव किया है। शमी, सिराज और बुमराह को पता है कि उन्हें क्या करना है। स्पिनर्स को पता था कि मिडिल के ओवर में उन्हें विकेट चटकाना है। तो अब तक सबने अपने रोल को बखूबी निभाया है।

इसके साथ ही उन्होंने मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, शमी ने शुरूआती मैच नहीं खेले लेकिन वापसी के बाद उन्होंने सिराज और बाकी गेंदबाजों की मदद की है। जिस तरह से वह खेल रहे हैं वह शानदार है। यह दिखाता है कि विश्व कप से पहले भी वह किस मेंटल स्पेस में थे। यह जरूरी होता है कि आप अपने विपक्षी का इंतजार करें और सही मौके पर सही प्रदर्शन करें।

 

पढ़ें :- हेड कोच गौतम गंभीर ने किया कंफर्म, जानें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...