विश्व कप के लिहाज से देखा जाए तो मोहम्मद शमी का शानदार रिकॉर्ड है। हालांकि, मोहम्मद सिराज और बुमराह नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका को अच्छे से निभा रहे हैं। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने पिछले दो मुकाबले खेले हैं और कुल आठ ओवर डाले हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने में थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। भारतीय टीम तीनों मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में शीर्ष स्थान पर है। इन तीनों मैच में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। ऐसे में अब गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में क्या शमी को जगह मिलेगी इस पर चर्चाएं शुरू हो गयी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भारत का मुकाबला पुणे में होगा।
विश्व कप के लिहाज से देखा जाए तो मोहम्मद शमी का शानदार रिकॉर्ड है। हालांकि, मोहम्मद सिराज और बुमराह नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका को अच्छे से निभा रहे हैं। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने पिछले दो मुकाबले खेले हैं और कुल आठ ओवर डाले हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने में थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
सूर्यकुमार यादव को भी करना पड़ेगा इंतजार
वनडे विश्व कप में अभी तक सूर्यकुमार यादव को भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। ऐसे में उन्हें भी अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, दरअसल, श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हैं और वो शानादार फॉर्म में हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को मौका मिलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।
वनडे विश्व कप के लिए ऐसी हैं दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।