रेल मंत्री ने कहा कि, ट्रैक से जुड़ा काम हो चुका है और ओवरहेड वायरिंग का काम चल रहा है। अस्पतालों में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सब लोगों ने मिलकर रेस्क्यू का काम किया है। इसके साथ ही कहा कि ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। ट्रेन हादसे की जांच के लिए सीबीआई से सिफारिश की है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने रविवार कहा, दो लाइन में पटरी की मरम्मत का काम लगभग हो गया है। अब तक जो जानकारी मिली है उसके बाद रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की सीबीआई (CBI) जांच की सिफारिश की गई है।
रेल मंत्री ने कहा कि, ट्रैक से जुड़ा काम हो चुका है और ओवरहेड वायरिंग का काम चल रहा है। अस्पतालों में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सब लोगों ने मिलकर रेस्क्यू का काम किया है। इसके साथ ही कहा कि ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि बालासोर में हुए रेल हादसे में अभी तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बड़ी संख्या में घायलों का इलाज चल रहा है।
पीएम मोदी ने किया था घटनास्थल का दौरा
बता दें कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का दौरा भी किया था। पीएम मोदी घटनास्थल का दौरा करने के बाद कटक के उस अस्पताल में भी गए थे जहां घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने वहां घायलों से बात भी की साथ ही डॉक्टरों से भी घायलों की सेहत के बारे में जानकारी ली थी।