1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Okaya इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च करेगी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में

Okaya इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च करेगी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में

Okaya Motofaast Launching: इंडियन मार्केट में ओकाया ईवी इस महीने एक और नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर मोटोफास्ट लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। हम इस लेख में आपको लॉन्च से पहले ओकाया मोटोफास्ट के लुक-डिजाइन और फीचर्स के साथ ही संभावित कीमत की डिटेल्स बताने वाले हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Okaya Motofaast Launching: इंडियन मार्केट में ओकाया ईवी इस महीने एक और नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर मोटोफास्ट (Okaya Motofaast) लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। हम इस लेख में आपको लॉन्च से पहले ओकाया मोटोफास्ट के लुक-डिजाइन और फीचर्स के साथ ही संभावित कीमत की डिटेल्स बताने वाले हैं।

पढ़ें :- Kia Sonet Sales : किआ सॉनेट ने पार किया 4 लाख यूनिट बिक्री आंकड़ा , बड़ी उपलब्धि हासिल

ओकाया के आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर को कटिंग-एज टेक्नॉलजी, बेहतरीन स्टाइल और जबर्दस्त फीचर्स के साथ पेश कर सकती है। इसमें हब मोटर बीएलडीसी होगा और यह 1200 वॉट पावर जेनरेट कर सकेगा। इस स्कूटर में 4 किलोवॉट की बैटरी मिल सकती है, जिसको फुल चार्ज करने पर 110 किलोमीटर तक की रियल-टाइम रेंज मिलेगी। इसमें टेक फीचर्स देखने को मिलेंगे।

ओकाया मोटोफास्ट को 1.5 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आजकल की युवा पीढ़ी की जरूरतों को ध्यान में रखकर लाया जा रहा है। ओकाया ईवी इंडियन मार्केट में ओकाया फास्ट, ओकाया फ्रीडम, ओकाया फास्ट एफ2बी, ओकाया एफ2एफ जैसे पॉपुलर स्कूटर पेश कर चुकी। कंपनी की ओला इलेक्ट्रिक, ऐथर एनर्जी, टीवीएस मोटर कंपनी, ओकिनावा, एम्पियर और हीरो इलेक्ट्रिक जैसी कंपनियों से सीधी टक्कर होती है।

 

 

पढ़ें :- Land Rover Defender OCTA  :  3 जुलाई को उठेगा लैंड रोवर डिफेंडर OCTA से पर्दा , जानें कीमत और सस्‍पेंशन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...