प्रभु श्री राम और श्री बालाजी महाराज के आशीर्वाद से ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर यूपी की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार में भवानी चौराहे के निकट सुन्दरकाण्ड और भंडारे का आयोजन किया गया।
लखनऊ। प्रभु श्री राम और श्री बालाजी महाराज के आशीर्वाद से ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर यूपी की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार में भवानी चौराहे के निकट सुन्दरकाण्ड और भंडारे का आयोजन किया गया। पवनसुत की विधिवत पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का आनंद लिया। इस दौरान पंकज सिंह, अतुल दीक्षित, जीतेन्द्र राजपूत, विवेक सिंह, करुणा शंकर समेत अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।