HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Opposition meeting: बेंगलुरु में विपक्षी दल दिखायेंगे अपना दम, 26 दलों के शामिल होने की उम्मीद?

Opposition meeting: बेंगलुरु में विपक्षी दल दिखायेंगे अपना दम, 26 दलों के शामिल होने की उम्मीद?

विपक्षी एकता की बढ़ती ताकत को दिखाते हुए बेंगलुरु में कुल 26 दलों के शामिल होने की उम्मीद है। यह संख्या पटना में हुई बैठक से नौ अधिक है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Opposition meeting: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई हैं। सत्ताधारी दल के साथ ही विपक्ष ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेताओं की आज बेंगलुरु में दो दिवसीय एकता बैठक होने जा रही है। इससे पहले 17 विपक्षी दलों की पटना में बैठक हुई थी। पटना में हुई बैठक के बाद विपक्षी दलों ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि, अगली बैठक में अन्य सभी निर्णय लिए जायेंगे। ऐसे में दो दिवसीय दौरे में विपक्षी दल कई अहम फैसले ले सकते हैं।

पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक

26 दलों के शामिल होने की उम्मीद
विपक्षी एकता की बढ़ती ताकत को दिखाते हुए बेंगलुरु में कुल 26 दलों के शामिल होने की उम्मीद है। यह संख्या पटना में हुई बैठक से नौ अधिक है। बताया जा रहा है कि इस बीच, विपक्षी नेता एक अनौपचारिक बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया रात्रिभोज आयोजित करेंगे और मंगलवार सुबह 11 बजे से एक मैराथन बैठक होगी।

सीट-बंटवारे पर हो सकती है चर्चा
बताया जा रहा है कि इस बैठक में विपक्षी दल सीट बंटवारे को लेकर चर्चा कर सकते हैं। हालांकि, इसको अभी अंतिम रूप नहीं दिया जाएगा। चुनाव से पहले एक बार फिर से विपक्षी दलों की बैठक हो सकती है, जिसमें सीट बंटवारे पर अंतिम मुहर लगेगी।

 

पढ़ें :- कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत को भाजपा नेता विनोद तावड़े ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...