लखनऊ की मंडलायुक्त (Lucknow Divisional Commissioner ) डॉ. रोशन जैकब (Dr. Roshan Jacob) व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह (Municipal Commissioner Inderjit Singh) ने रविवार को एल्डिको ग्रीन कालोनी (Eldeco Green Colony) में ठोस और तरल संशाधन प्रबधन के दृष्टिगत डस्टबिन वितरण करते हुए लोगों से अपील किया।
लखनऊ। लखनऊ की मंडलायुक्त (Lucknow Divisional Commissioner ) डॉ. रोशन जैकब (Dr. Roshan Jacob) व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह (Municipal Commissioner Inderjit Singh) ने रविवार को एल्डिको ग्रीन कालोनी (Eldeco Green Colony) में ठोस और तरल संशाधन प्रबधन के दृष्टिगत डस्टबिन वितरण करते हुए लोगों से अपील किया। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के सभी कालोनियों आर्गेनिक बकेट(Organic Buckets), इनऑर्गेनिक बकेट (Inorganic Buckets) वितरण किया जाये।
डॉ. रोशन जैकब ने लोगों से अपील करते हुऐ कहा ऑर्गानिक बकेट (Organic Buckets) में सब्जी अपशिष्ट, बगीचा अपशिष्ट,भोजन (जो खराब हो गया हो) चिकन पंख,फूल,फल के छिलके और बीज,प्रयुक्त चाय की पत्तियां, आदि डालेगे। इनऑर्गेनिक बकेट Inorganic Buckets) में कागज,कार्डबोर्ड,प्लास्टिक बैग,चॉकलेट रैपर, टूटा हुआ काच की वस्तुए, लकड़ी के सामान, इलेक्ट्रॉनिक आइटम , सेनेटरी, नेपकिन , बाल आदि डालेगे।
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम की जिस कलर की गाड़ियां हैं जैसे गाढा नीला, हरा डिब्बा उसी कलर का डस्टविन वितरण किया जाये। साइज थोड़ा बड़ा हो और ऊपर से बंद हो। सूखा कूड़ा अलग ,गीला कूड़ा अलग रखेगे। मंडलायुक्त ने बताया कि बायो सीएनजी का जो प्लांट लखनऊ में लगने जा रहा है वह सफल तभी होगा जब मिक्स कूड़ा ना जाए, गीला कूड़ा बायो सीएनजी के लिए चला जाएगा और सूखा कूड़ा अलग चला जाएगा।
उक्त के पश्चात उन्होंने बताया कि जो कॉलोनीया हैंड ओवर नहीं हुई है। उसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) द्वारा डस्टबिन वितरण करते हुए , लोगो को जागरूक किया जाएगा । जहां आरडब्लूए है उनके साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, अपर नगर आयुक्त अभय पांडेय ,संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।