HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे ओवैसी, याचिका दाखिल कर बोले-तुरंत लगे रोक

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे ओवैसी, याचिका दाखिल कर बोले-तुरंत लगे रोक

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के लागू होने के बाद सियासत बढ़ती जा रही है।एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में ओवैसी ने सीएए को लागू करने पर रोक लगाने की मांग की है। वहीं, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने भी सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के लागू होने के बाद सियासत बढ़ती जा रही है।एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में ओवैसी ने सीएए को लागू करने पर रोक लगाने की मांग की है। वहीं, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने भी सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। हाल ही में केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर देशभर में सीएए लागू कर दिया है।

पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत

इसके साथ ही ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के सामने एनआरसी का मुद्दा भी उठाया है। उन्होंने अदालत में याचिका दायर करके अपील की है कि सीएए के कार्यान्वयन पर तत्काल रोक लगाई जाए। साथ ही कहा कि सीएए के बाद देश में एनआरसी आ रहा है और ये दोनों का अपवित्र गठजोड़ है। एनआरसी के जरिए भारतीय मुसलमानों को निशाना बनाए जाने की योजना है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...