1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पाक एक्ट्रेस बोली-जिम्बाब्वे ने भारत को हराया तो वहीं के लड़के से करूंगी शादी, यूजर ने कहा- कहीं ये आपके हिस्से में न आए

पाक एक्ट्रेस बोली-जिम्बाब्वे ने भारत को हराया तो वहीं के लड़के से करूंगी शादी, यूजर ने कहा- कहीं ये आपके हिस्से में न आए

भारत और जिम्बाब्वे के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) में सुपर 12, ग्रुप 2 का आखिरी मैच रविवार 6 नवम्बर को खेला जाएगा, लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तान की एक्ट्रेस सेहर शिनवारी एक ट्वीट कर सुर्खियों में आ गई हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) में सुपर 12, ग्रुप 2 का आखिरी मैच रविवार 6 नवम्बर को खेला जाएगा, लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तान की एक्ट्रेस सेहर शिनवारी एक ट्वीट कर सुर्खियों में आ गई हैं।

पढ़ें :- Trending Viral Video: बीच सड़क पर JCB खड़ी कर सो गया ड्राइवर, और फिर हुआ कुछ ऐसा ...

बता दें कि सेहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए यह ऐलान किया है कि अगर जिम्बाब्वे भारत को हरा देता है तो वह जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करेंगी। उनका यह ट्वीट जिम्बाब्वे द्वारा पाकिस्तान को एक रन से हराने के एक हफ्ते बाद आया है।

सेहर ने तीन नवम्बर को ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करूंगी, अगर उनकी टीम चमत्कारिक ढंग से भारत को अगले मैच में हरा देती है। इससे पहले भी सेहर ने अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं। सेहर ने साल 2019 में जिमी नीशम को खुले आम ट्वीट कर कहा था कि जिम्मी क्या तूम भविष्य में मेरे बच्चे के पिता बनने चाहते हो।’ ‘आई लव यू।’

पाकिस्तान की एक्ट्रेस सेहर शिनवारी के इस ट्वीट के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं जोकि इस प्रकार हैं।’

पढ़ें :- 'ऋषभ पंत का टी20 वर्ल्ड कप खेलना कन्फर्म...,' पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बड़ा दावा

बता दें कि भारत इस समय ग्रुप 2 के प्वाइंट टेबल में टॉप पर है। भारत अगले मैच में जिम्बाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम पर अभी भी संदेह बना हुआ है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के 5 और पाकिस्तान के चार अंक हैं। यदि पाकिस्तान अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराता है और दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है, क्योंकि ऐसे में दोनों टीमों (पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका) के 6-6 अंक होंगे। लेकिन ऐसे में नेट रन रेट बड़ा कारक बनेगी और जिसका नेट रन रेट अधिक होगा वह टीम ही क्वालीफाई करेगी,लेकिन यह इतना आसान नहीं है। क्योंकि बांग्लादेश ने अपने पिछले मैच में भारत को कड़ी चुनौती दी थी और पाकिस्तान के लिए जीत दर्ज करना इतना आसान नहीं होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...