पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) इलाके में जोरदार धमाके की खबर सामने आई है, जिसकी जद में आकर 150 से ज्यादा लोगों के जख्मी हो चुके हैं, तो वहीं 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। फिलहाल, घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) इलाके में जोरदार धमाके की खबर सामने आई है, जिसकी जद में आकर 150 से ज्यादा लोगों के जख्मी हो चुके हैं, तो वहीं 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। फिलहाल, घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। जहां उनका उपचार जारी है, लेकिन अभी तक यह बात प्रकाश में नहीं आ पाई है कि आखिर यह हमला किस वजह से हुआ है? यह हमला किसी ने करवाया है या फिर किसी चूक की वजह से मौके पर मौजूद लोगों को इस भयावह मंजर का सामना करना पड़ा है। वहीं, माना जा रहा है कि हमले की अंतिम रिपोर्ट के प्रकाश में आने के बाद मृतकों और घायलों की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है।
#BREAKING: Over 20 killed and 150 injured in a suicide blast targeting Workers Convention of Jamiat Ulema-e-Islam in Khar of Bajaur District or Khyber Pakhtunkhwa. More details are awaited. Rescue ops underway.
pic.twitter.com/jQ5B1yTEaY— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) July 30, 2023
ये धमाका खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले की खार तहसील में हुआ है। बताया जा रहा है कि धमाका उस वक्त हुआ जब जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (JUI-F) का सम्मेलन हो रहा था। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगे। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल के एक प्रमुख नेता मौलाना जियाउल्लाह जान की भी बम धमाके में मौत हो गई है। अधिकारी ने बताया कि घायलों को पेशावर और टिमरगेरा के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।
बम ब्लास्ट के बाद पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं, जहां वह राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं। पुलिस ने बताया है कि मृतकों की संख्या में अभी और भी इजाफा हो सकता है। पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट सभा स्थल के अंदर हुआ है। हालांकि पुलिस ने अभी तक विस्फोट के कारण की पुष्टि नहीं की है।