HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन , ‘आपदा’ जैसे हुए हालात

Pakistan : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन , ‘आपदा’ जैसे हुए हालात

समस्याओं से घिरे रहने वाले पाकिस्तान में गर्मी के सितम ने 'आपदा' जैसे हालात पैदा कर दिया है। देश के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ तापमान के बीच सिंध प्रांत में पानी की किल्लत से 'आपदा' जैसी स्थिति पैदा हो रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

पाकिस्तान : समस्याओं से घिरे रहने वाले पाकिस्तान में गर्मी के सितम ने ‘आपदा’ जैसे हालात पैदा कर दिया है। देश के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ तापमान के बीच सिंध प्रांत में पानी की किल्लत से ‘आपदा’ जैसी स्थिति पैदा हो रही है।  डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, सिंध चैंबर ऑफ एग्रीकल्चर (एससीए) ने सरकार से प्रांत को ‘आपदा प्रभावित’ घोषित करने का आग्रह करते हुए सिंध में पानी की भारी कमी पर चिंता व्यक्त की है।

पढ़ें :- Colombia Plane Crash : उत्तर-पश्चिमी कोलंबिया में विमान दुर्घटना में दस लोगों की मौत

रविवार को एससी की एक बैठक में मांग की गई कि 16 एकड़ तक के छोटे किसानों के कर्ज माफ किए जाएं और इस बात पर जोर दिया कि क्यूसेक प्रवाह में कमी की जांच की जानी चाहिए। पानी की किल्लत को लेकर सिंध के कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्थानीय प्रेस क्लब के बाहर पानी को लेकर प्रदर्शन किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...