HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan News: तोशाखाना केस में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान किए गए गिरफ्तार

Pakistan News: तोशाखाना केस में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान किए गए गिरफ्तार

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उन्हें लखपत जेल लेकर आया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इमरान खान अब वहीं पर रहेंगे। इमरान खान इसी के साथ अगले 5 साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य हो गए हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पंजाब ने पुष्टि की है कि इमरान खान को गिरफ्तार कर कोट लखपत जेल ले जाया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को तोशाखाना केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। तोशखाना मामले में इस्लामाबाद ट्रायल कोर्ट ने उन्हें दोषी पाया है। कोर्ट ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई है और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके बाद उन्हें लाहौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन साल की सजा के बाद इमरान खान अब अगले पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। लिहाजा, उनकी मुश्किलें बढ़नी तय है।

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

इमरान खान को लखपत जेल लाया गया
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद उन्हें लखपत जेल लेकर आया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इमरान खान अब वहीं पर रहेंगे। इमरान खान (Imran Khan) इसी के साथ अगले 5 साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य हो गए हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पंजाब ने पुष्टि की है कि इमरान खान (Imran Khan) को गिरफ्तार कर कोट लखपत जेल ले जाया गया है। इस मामले में इमरान खान पर सत्ता में रहने के दौरान उन महंगे उपहारों को बेचकर लाभ हासिल करने का आरोप था, जिसे उन्होंने सरकारी भंडार (तोशाखाना) से हासिल किया था।

जानिए क्या है तोशाखाना मामला?
इमरान खान (Imran Khan) पर साल 2018 से 2022 के बीच सरकारी उपहारों को बेचकर पैसा बनाने का आरोप था। ये उपहार इमरान को विदेश यात्रा के दौरान प्राप्त हुए थे। पाकिस्तान के कानून के मुताबिक इन उपहारों को स्टेट डिपॉजिटरी (तोशाखाना) में रखना होता है। हालांकि, अगर कोई भी पीएम इनको अपने पास रखना चाहता है तो उसे नीलामी के तहत एक कीमत चुकानी होती है। आरोप है कि इमरान ने 2.15 करोड़ रुपये में इन उपहारों को तोशाखाना से खरीदकर 5 करोड़ से ज्यादा में बेचा और बड़ा मुनाफा कमाया। इन उपहारों में महंगी गड़ियां, पेन और कीमती अंगूठी भी शामिल थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...