उन्होंने कहा कि, पीटीआई के वरिष्ठ नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं। इससे साफ है कि अब इमरान खान (Imran Khan) का खेल खत्म हो गया है। बता दें कि, एक दिन पहले ही पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने इमरान खान पर ये निशाना साधा। उन्होंने 9 मई को हुई घटनाओं के बारे में भी बात की।
Pakistan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद एक-एक कर उनके करीबी नेता पार्टी को छोड़ रहे हैं। इन सबके बीच उनकी विपक्षी पार्टियों की तरफ से लगातार हमले बोले जा रहे हैं। इस बीच, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने पीटीआई प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) पर बड़ा हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि, पीटीआई के वरिष्ठ नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं। इससे साफ है कि अब इमरान खान (Imran Khan) का खेल खत्म हो गया है। बता दें कि, एक दिन पहले ही पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने इमरान खान पर ये निशाना साधा। उन्होंने 9 मई को हुई घटनाओं के बारे में भी बात की।
दरअसल, 9 मई के दिन दिन पीटीआई प्रमुख इमरान (Imran Khan) को गिरफ्तार किया गया था, जिसके कारण देश भर में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। पीटीआई नेताओं के एक साथ पार्टी छोड़े जाने पर तंज कसते हुए मरियम ने कहा कि पार्टी छोड़ने वालों के सवाल थे।
हिंसा का बताया मास्टरमाइंड
बता दें कि, मरियम नवाज ने इस दौरान इमरान खान (Imran Khan) पर बड़ा हमला बोला। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा का मास्टरमाइंड भी उन्हें बता दिया। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज की वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि खान घटनाओं के बीचे का मास्टरमाइंड था, लेकिन उसके कार्यकर्ता आतंकवाद विरोधी अदालत का सामना कर रहे हैं।