1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पाकिस्तान : पीओके में 25 जुलाई को होंगे चुनाव ,मीडिया रिपोर्ट में खुलासा

पाकिस्तान : पीओके में 25 जुलाई को होंगे चुनाव ,मीडिया रिपोर्ट में खुलासा

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 25 जुलाई को चुनाव कराए जाएंगे। यह जानकारी गुरूवार को मीडिया रिपोर्टों में दी गई है । रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त अब्दुल रशीद सुलेरिया ने बताया कि 33 चुनाव क्षेत्रों और शरणार्थियों के लिए आरक्षित 12 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों की अंतिम सूची को तीन जुलाई को फाइनल कर दिया जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 25 जुलाई को चुनाव कराए जाएंगे। यह जानकारी गुरूवार को मीडिया रिपोर्टों में दी गई है । रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त अब्दुल रशीद सुलेरिया ने बताया कि 33 चुनाव क्षेत्रों और शरणार्थियों के लिए आरक्षित 12 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों की अंतिम सूची को तीन जुलाई को फाइनल कर दिया जाएगा।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

देश में कोरोना मामलों की निगरानी कर रहे नेशनल कमान एंड आपरेशन सेंटर(एनसीओसी) ने पिछले महीने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आगामी चुनावों को दो माह तक टालने की सलाह दी थी। ऐसा कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए किया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...