1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पाकिस्तानियों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश, जानें सीमा हैदर का क्या होगा?

पाकिस्तानियों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश, जानें सीमा हैदर का क्या होगा?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) में 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। लोग सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने के साथ-साथ कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग घटना पर गुस्सा जाहिर कर सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

ग्रेटर नोएडा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) में 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। लोग सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने के साथ-साथ कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग घटना पर गुस्सा जाहिर कर सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पढ़ें :- भड़काऊ भाषण मामले में आजम खान को MP-MLA कोर्ट ने किया बरी, 2019 के लोकसभा चुनाव का था मामला

पाकिस्तान नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश

हमले में 28 पर्यटकों की मौत के बाद भारत सरकार ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा फैसला लेते हुए सार्क वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्तानी नागरिकों (Pakistani Citizen) को दी जा रही सुविधा समाप्त कर दी है। इस निर्णय के अनुसार अब पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani Citizen) इस छूट के अंतर्गत भारत की यात्रा नहीं कर सकेंगे।

कैसे भारत आई थी सीमा हैदर?

वहीं, जो पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani Citizen) पहले से इस सुविधा के तहत भारत में मौजूद हैं। उन्हें 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। इस फैसले के बाद सीमा हैदर (Seema Haider)  एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है।

पढ़ें :- Nainital News : कैंची धाम जा रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो खाई में गिरी, तीन की मौत और पांच घायल

पाकिस्तान की सीमा हैदर (Seema Haider) मई 2023 में नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें पाकिस्तान भेजने की मांग की है। इस संबंध में मीडिया कर्मियों ने उनसे वार्ता करने की भी कोशिश की, लेकिन सीमा हैदर (Seema Haider) ने इस विषय पर कुछ ही बोलने से इनकार कर दिया।

सीमा हैदर ने 18 मार्च को बेटी को दिया था जन्म

चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर ने 18 मार्च को बेटी को जन्म दिया था। जिसका नाम मीरा रखा गया है। रबूपुरा निवासी सचिन मीणा के साथ सीमा हैदर (Seema Haider)  ने हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की थी। मीरा, सीमा हैदर की पांचवीं जबकि सीमा सचिन मीणा से यह पहली संतान है।

नागरिकता पर उठ रहे सवाल

कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद सीमा हैदर (Seema Haider)  की नागरिकता पर सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि भारत सरकार के आदेश के बाद सीमा हैदर को 24 घंटों में देश छोड़कर पाकिस्तान जाना होगा तो कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस मामले से सीमा हैदर का कोई संबंध नहीं है वह भारत में ही रहेगी।

पढ़ें :- Dense fog flight cancellations : उड़ानों पर घने कोहरे का असर,दिल्ली एयरपोर्ट से 22 फ्लाइट्स कैंसिल

सीमा हैदर के पाक जाने की चर्चा पर क्या बोली पुलिस?

सीमा हैदर (Seema Haider)  के मामले में पुलिस का कहना है कि जो पाकिस्तान नागरिक (Pakistani Citizen)  वैध तरीके से भारत आए हैं उन्हें पाकिस्तान जाने को कह दिया गया है, लेकिन सीमा हैदर (Seema Haider) अवैध तरीके से भारत में आई है उस पर मामला दर्ज है। जब तक मुकदमा चलेगा वह भारत में ही रहेगी। उस पर यह नियम लागू नहीं होगा। यह जानकारी रबूपुरा उप निरीक्षक हरेंद्र मलिक (Rabupura Sub Inspector Harendra Malik) ने दी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...