Inzamam-Ul-Haq on Indian Bowler Arshdeep Singh: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, टीम इस टूर्नामेंट में बिना कोई मैच हारे सेमी-फाइनल में पहुंच चुकी है। हालांकि, भारतीय टीम की सफलता टूर्नामेंट में पहले ही बाहर हो चुकी पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ियों को हजम नहीं हो रही है और वह भारतीय गेंदबाजों पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
Inzamam-Ul-Haq on Indian Bowler Arshdeep Singh: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, टीम इस टूर्नामेंट में बिना कोई मैच हारे सेमी-फाइनल में पहुंच चुकी है। हालांकि, भारतीय टीम की सफलता टूर्नामेंट में पहले ही बाहर हो चुकी पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ियों को हजम नहीं हो रही है और वह भारतीय गेंदबाजों पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (Inzamam-Ul-Haq) और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलीम मलिक (Salim Malik) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान भारत के खिलाड़ियों पर बॉल टेंपरिंग यानि गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। एक टीवी शो के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने कहा, ‘अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) जिस समय 15वां ओवर कर रहा था, उस समय गेंद रिवर्स स्विंग कर रहा था। नई बॉल के साथ इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग (Reverse Swing) होना मुश्किल है। इसका मतलब है कि बॉल 12वें-13वें ओवर तक बॉल रिवर्स के काबिल हो गया था। अंपायर्स को यहां भी आंखें खुली रखनी चाहिए।’
Former Pakistan captain Inzamam Ul Haq accuses Arshdeep Singh and Indian team of ball tampering against Australia. He wants ICC to open their eyes 🇵🇰🇮🇳🤯
Saleem Malik agrees to the point too. Is this true? pic.twitter.com/v6LWTciWgT
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 25, 2024
पढ़ें :- Melbourne Test से पहले Jadeja के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मचा बवाल; ऑल राउंडर की इस बात से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लगी मिर्ची
इस पर इंजमाम ने यह भी कहा, ‘अगर पाकिस्तानी गेंदबाजों का होता, तो शोर मच सकता था। 15वें ओवर में आकर अगर अर्शदीप सिंह का रिवर्स स्विंग हो रहा है, तो इसका मतलब है जी कि सीरियस काम हुआ है बॉल पर। वहीं, इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलीम मलिक (Salim Malik) ने भारतीय फील्डर्स पर सवाल खड़े किए। मलिक ने कहा, ‘इंजी मेरा ख्याल है कुछ टीमों के बारे में मैं अक्सर कहता हूं कि उनकी आंखें बंद होती हैं, और उनमें एक इंडिया भी है। उन्होंने कहा, ‘मैंने उस वक्त इंजी को कहा भी था कि जो कुछ करीबी फील्डर्स हैं, उनको देखना चाहिए, उनको चेक करो जरा।’
बता दें कि पाकिस्तान टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बहुत खराब प्रदर्शन रहा। टीम को लीग स्टेज में भारत और यूएसए के खिलाफ हार मिली थी, जिसकी वजह से सुपर 8 में पहुंचने में असफल रही। जबकि भारतीय टीम सेमी-फाइनल में पहुंच चुकी हैं और यह बात पाकिस्तानी फैंस और उनके पूर्व क्रिकेटरों को हजम नहीं हो रही है। इसीलिए वह भारत के खिलाड़ियों पर आरोप लगा रहे हैं।