HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पहुंचे भारत, SCO की विदेश मंत्रियों की मीटिंग में होंगे शामिल

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पहुंचे भारत, SCO की विदेश मंत्रियों की मीटिंग में होंगे शामिल

बिलावल गुरुवार दोपहर गोवा पहुंचे, यहां वह चीन की अगुवाई वाले शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शामिल होंगे। बिलावल भुट्टो का पाकिस्तानी विदेश मंत्री के तौर पर यह पहला भारत दौरा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto) भारत दौरे पर आए हैं। बिलावल गुरुवार दोपहर गोवा पहुंचे, यहां वह चीन की अगुवाई वाले शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शामिल होंगे। बिलावल भुट्टो का पाकिस्तानी विदेश मंत्री के तौर पर यह पहला भारत दौरा है। इसके अलावा पाकिस्तान के किसी विदेश मंत्री का यह भारत दौरा 12 साल बाद हो रहा है, अब से पहले 2011 में पाकिस्तान की तत्कालीन विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार भारत आई थीं।

पढ़ें :- Pak Airstrike in Afghanistan: पाकिस्तानी ने अफगानिस्तान में किया हवाई हमला; महिलाओं-बच्चों समेत 15 लोगों की मौत

पढ़ें :- Palestine Bag Controversy: प्रियंका गांधी के मुरीद हुए पाकिस्तान के पूर्व मंत्री; कहा- हमारे देश में किसी की ऐसी हिम्‍मत नहीं

बिलालव ने शेयर किया वीडियो
बता दें कि, भारत आने से पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल ने ट्विटर पर एक वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में वो काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। अपने वीडियो में बिलावल कह रहे हैं कि मैं आज भारत जा रहा हूं। वहां SCO की मीटिंग में हिस्सा लूंगा। उस मीटिंग में शामिल होने का मेरा फैसला ये बताता है कि पाकिस्तान SCO को कितनी अहमियत देता है। उन्होंने कहा, मैं सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा के लिए उत्सुक हूं।

 

 

 

 

पढ़ें :- पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पैर की हड्डी टूटी, चढ़ा प्लास्टर

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...