पाकिस्तान के मोस्ट वांटेड आतंकवादी को वहां की पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। बता दें कि यह आतंकवादी 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमले में शामिल था। आतंकवादी का नाम इकबाल उर्फ बाली खयारा था। वह अलकायदा और तहरीक-ए-तालिबान खयारा ग्रुप का सदस्य था। पुलिस के मुताबिक उसका एनकाउंटर डेरा इस्माइल खान के करीब फतेह मूर में हुआ।
नई दिल्ली। पाकिस्तान के मोस्ट वांटेड आतंकवादी को वहां की पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। बता दें कि यह आतंकवादी 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमले में शामिल था। आतंकवादी का नाम इकबाल उर्फ बाली खयारा था। वह अलकायदा और तहरीक-ए-तालिबान खयारा ग्रुप का सदस्य था। पुलिस के मुताबिक उसका एनकाउंटर डेरा इस्माइल खान के करीब फतेह मूर में हुआ।
करोड़ों का था इनाम
इकबाल एक वांटेड आतंकवादी था। खैबर-पख्तूनवा और पंजाब पुलिस ने उसके ऊपर जिंदा या मुर्दा पकड़े जाने की सूरत में 10.5 करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया था। खैबर पख्तूनवा पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस अख्तर हयात खान ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत करते हुए इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इकबाल द्वारा हमले के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वह अपने एक सहयोगी के साथ मारा गया। अख्तर हयात खान के मुताबिक इकबाल आतंकवाद और टारगेट किलिंग के 26 मामलों में वांटेड था। उस पर सीटीडी डीआई खान द्वारा 21 मामलों में टारगेट किलिंग्स, आतंकवाद और शिया मुसलमानों के अपहरण का आरोप लगाया गया था। वहीं, मुल्तान पुलिस को पांच अन्य मामलों में भी उसकी तलाश थी।
कई श्रीलंकाई क्रिकेटर्स हुए थे घायल
इसके अलावा इकबाल जिला अस्पताल के मुख्यालय पर हाल ही में हुई एक सुसाइड बॉम्बिंग में शामिल रहा था। 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर जो हमला हुआ था उसमें 7 पुलिसवालों की जान गई थी। इसके अलावा श्रीलंकाई क्रिकेटर्स, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, अजंता मेंडिस, थिलन समरवीरा, थरंगा परनाविताना और चामिंडा वास को भी गोलियां लगी थीं। इस हमले के बाद कई साल तक विदेशी टीमें पाकिस्तान के दौरे से परहेज करती रहीं। बाद में सुरक्षा के जबर्दस्त इंतजाम के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीमों का पाकिस्तान दौरा शुरू हुआ।