1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel Hamas Relations : बहरीन ने इजरायल से बुलाए अपने राजदूत, आर्थिक रिश्तों पर भी रोक लगा दी

Israel Hamas Relations : बहरीन ने इजरायल से बुलाए अपने राजदूत, आर्थिक रिश्तों पर भी रोक लगा दी

इजरायल और हमास के बीच युद्ध पिछले कई दिनों से जारी है। इस युद्ध की वजह से अब तक 9 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Bahrain recalls ambassador from Israel : इजरायल और हमास के बीच युद्ध पिछले कई दिनों से जारी है। इस युद्ध की वजह से अब तक 9 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। युद्ध की विभीषिका से बाहर निकलने और सीजफायर की अपील  दुनिया के कई देश कर चुके हैं लेकिन अभी तक उसका कोई नतीजा नहीं निकला है। खबरों के अनुसार,बहरीन ने पुष्टि की है कि उसने इज़राइल से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। बहरीन ने गाजा में चल रहे युद्ध के विरोध में इजरायल से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। इससे पहले जॉर्डन, चिली सहित कुछ देश राजदूत वापस बुलाने का ऐलान कर चुके हैं।

पढ़ें :- Taiwan China Conflict : ताइवान द्वीप के पास दिखे 6 चीनी सैन्य विमान और 4 नौसैनिक जहाज , अपनी हरकतों से बाज नहीं आरहा ड्रगैन

बहरीन की संसद के मुताबिक बहरीन अपने राजदूत को इजरायल से वापस बुला रहा है। बहरीन की संसद ने बयान में कहा है कि बहरीन की सरकार ने अपने इजरायली राजदूत ईटन नाएह को वापस बुलाने का फैसला किया है। वहीं दूसरी ओर इजरायली राजदूत ने भी बहरीन को छोड़ दिया है।  इसके साथ ही कहा है कि आर्थिक रिश्तों पर भी रोक लगा दी गई है।

खबरों के अनुसार, इजरायल और बहरीन ने 2020 में अमेरिका के कहने पर “अब्राहम समझौते” के तहत संबंध सामान्य कर लिए थे। हालांकि, इजरायल और हमास के बीच छिड़े जंग के कारण इजरायली सेना द्वारा गाजा में की जा रही तबाही के विरोध में बहरीन ने यहूदी देश के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है।

 

 

पढ़ें :- Moscow shopping mall water pipe bursts : मॉस्को के शॉपिंग मॉल में फटा गर्म पानी का पाइप, दर्दनाक हादसे में चार की मौत, कई घायल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...