HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Ahmed Masood warns Taliban , बोले- आतंक के सामने नहीं करेंगे सरेंडर,’ ये शब्द मेरी डिक्शनरी में नहीं है ‘

Ahmed Masood warns Taliban , बोले- आतंक के सामने नहीं करेंगे सरेंडर,’ ये शब्द मेरी डिक्शनरी में नहीं है ‘

अफगानिस्तान (Afghanistan) के आतंकी संगठन तालिबान (Terrorist Organization Taliban) ख़बर फैलाई थी कि अहमद मसूद (Ahmed Masood) सरेंडर (Surrender) करने को तैयार हो गए हैं। इस बारे में जब फ्रांसीसी दार्शनिक बनार्ड हेनरी लेवी (French philosopher Bernard Henri Levy) ने अहमद मसूद से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि मेरी डिक्शनरी में सरेंडर शब्द नहीं है। बता दें कि अफगानिस्तान में पंजशीर घाटी (Panjshir) पर तालिबान (Taliban) बड़े हमले की तैयारी में है, लेकिन अहमद मसूद की सेना भी मुहतोड़ जबाब देने को तैयार है। उनका कहना है कि आतंक के सामने सरेंडर नहीं करेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) के आतंकी संगठन तालिबान (Terrorist Organization Taliban) ख़बर फैलाई थी कि अहमद मसूद (Ahmed Masood) सरेंडर (Surrender) करने को तैयार हो गए हैं। इस बारे में जब फ्रांसीसी दार्शनिक बनार्ड हेनरी लेवी (French philosopher Bernard Henri Levy) ने अहमद मसूद से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि मेरी डिक्शनरी में सरेंडर शब्द नहीं है। बता दें कि अफगानिस्तान में पंजशीर घाटी (Panjshir) पर तालिबान (Taliban) बड़े हमले की तैयारी में है, लेकिन अहमद मसूद की सेना भी मुहतोड़ जबाब देने को तैयार है। उनका कहना है कि आतंक के सामने सरेंडर नहीं करेंगे।

पढ़ें :- Merry Christmas: राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी क्रिसमस की बधाई; शेयर किया खास वीडियो

काबुल पर कब्ज़े के बाद तालिबान के लड़ाके अब विद्रोहियों के गढ़ पंजशीर घाटी की ओर बढ़ रहे हैं। यह अफगानिस्तान (Afghanistan) का ये वही हिस्सा है जो अब तक तालिबान के कब्जे में नहीं आया है।इस इलाके में विद्रोहियों का नेतृत्व कर रहे अहमद मसूद ने भी ऐलान किया है कि उनकी सेना भी जंग के लिए तैयार है। उन्होंने तालिबान को चेतावनी भी दी है।

बता दें कि पंजशीर (Panjshir)  लंबे समय से तालिबान विरोधी गढ़ के रूप में माना जाता है। जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर नियंत्रण किया है, तभी से पंजशीर घाटी में विद्रोही लड़ाके जुटना शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें सबसे ज़्यादा संख्या अफगान नेशनल आर्मी (Afghan National Army) के सैनिकों की है। इस गुट का नेतृत्व नॉर्दन एलायंस के चीफ रहे पूर्व मुजाहिदीन कमांडर अहमद शाह के बेटे अहमद मसूद कर रहे हैं। उनके साथ पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह (Former Vice President Amrullah Saleh) और बल्ख प्रांत के पूर्व गवर्नर की सैन्य टुकड़ी भी है। बेशक पंजशीर(Panjshir)  अब तालिबान (Taliban) के लिए भी विरोध का मुखर स्वर बनता जा रहा है।

तालिबान ने ये ख़बर फैलाई गई थी कि अहमद मसूद सरेंडर करने को तैयार हो गए हैं, हालांकि जब फ्रांसीसी दार्शनिक बनार्ड हेनरी लेवी ने उनसे फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि मेरी डिक्शनरी में सरेंडर नहीं है। इसी बातचीत में मसूद ने कहा कि मैं अहमद शाह मसूद का बेटा हूं। मेरी डिक्शनरी में सरेंडर जैसा कोई शब्द नहीं है। ये तो अभी बस शुरुआत है। मेरे पिता कमांडर मसूद हमारे राष्ट्रीय नायक हैं और उन्होंने मुझे विरासत दी है। ऐसे में उन्हें अफगानों की स्वतंत्रता के लिए लड़ना है। अब ये लड़ाई उनकी है।

बता दें कि तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan)  पर कब्जा तो कर लिया है, लेकिन देश के कई इलाकों से तालिबान विरोधी आवाजें तेज हो गई हैं। नई सरकार के गठन से पहले ही बगावत के सुरों को लेकर तालिबान चिंतित है। एएफपी द्वारा ली गई तस्वीरों में लड़ाकों को फिटनेस ट्रेनिंग करते हुए दिखाया गया है। पंजशीर में तालिबान विरोधी गुट का दावा है कि सरकार समर्थक तमाम लोग हर प्रांत से पंजशीर की ओर आ रहे हैं।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...