यूपी (UP) के हाथरस जिले (Hathras District) में एक मासूम पापा, पापा उठो... कह कर, अपने पिता को जगाने के प्रयास कर रहा था। यह दृश्य देखकर वहां पर खड़े ग्रामीणों के आंखों को नम कर दिया, क्योंकि वहां मौजूद सभी को पता था कि अब उस मासूम का पापा चिरनिद्रा में सो चुका है और अब नहीं जगेगा। पति-पत्नी के आपसी झगड़े ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि एक पिता ने अपने कलेजे के टुकड़ों के बारे में भी नहीं सोचा कि उनका क्या होगा ? और फिर फांसी के फंदे पर झूल गया।
हाथरस। यूपी (UP) के हाथरस जिले (Hathras District) में एक मासूम पापा, पापा उठो… कह कर, अपने पिता को जगाने के प्रयास कर रहा था। यह दृश्य देखकर वहां पर खड़े ग्रामीणों के आंखों को नम कर दिया, क्योंकि वहां मौजूद सभी को पता था कि अब उस मासूम का पापा चिरनिद्रा में सो चुका है और अब नहीं जगेगा। पति-पत्नी के आपसी झगड़े ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि एक पिता ने अपने कलेजे के टुकड़ों के बारे में भी नहीं सोचा कि उनका क्या होगा ? और फिर फांसी के फंदे पर झूल गया।
हाथरस में सहपऊ के गांव नगरिया में एक युवक ने पत्नी से मामूली कहासुनी हो जाने पर खुद को कमरे में बंद कर लिया और फासी के फंदे पर लटक गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव नगरिया निवासी विजय पाल यादव के 28 वर्षीय पुत्र मुरारी लाल की शुक्रवार सुबह आठ बजे, उसकी पत्नी से कूलर बनाने को लेकर कुछ कहासुनी हो गई । कहासुनी होने के बाद उसने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया । पति एवं पत्नी में अक्सर थोड़ी बहुत कहासुनी हो ही जाती थी। यह सोचकर उसकी पत्नी घर के काम करने में लग गई । परिवार के अन्य सदस्य खेतों में काम करने पहले ही चले गए थे।
इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था । उसके तीन वर्षीय पुत्र का रोना एवं पापा बोलने से वहां पर मौजूद सभी भावुक हो गए । मृतक के सुसराल के लोग भी मौके पर आ गए थे । पत्नी का बहुत बुरा हाल था। उसने अपने पीछे पत्नी एवं तीन वर्षीय पुत्र एवं सात माह की एक पुत्री को बेसहारा छोड़ दिया है। प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्याम सिंह का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसकी रिपोर्ट आने पर ही इस घटना के बारे में कुछ कहा जा सकेगा । किसी ने किसी प्रकार की कोई तहरीर कोतवाली में नहीं दी है। केवल पोस्टमार्टम कराने का लिखित में अनुरोध किया था ।