1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Parineeti-Raghav Wedding: राघव चड्ढा की दुल्हनियां बनेगी परिणीति चोपड़ा, इस सिंगर ने किया कंफर्म

Parineeti-Raghav Wedding: राघव चड्ढा की दुल्हनियां बनेगी परिणीति चोपड़ा, इस सिंगर ने किया कंफर्म

बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी की खबरों का बज बना हुआ है। खबरे हैं कि एक्ट्रेस आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को डेट कर रही हैं और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Parineeti Chopra- Raghav Chadha Wedding: बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की शादी की खबरों का बज बना हुआ है। खबरे हैं कि एक्ट्रेस आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Aadmi Party MP Raghav Chadha) को डेट कर रही हैं और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।

पढ़ें :- धंधे से दूध वाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं.' दमदार एक्शन में दिखे इमरान हाशमी ,  'गनमास्टर जी9  का  रिलीज हुआ टीजर

हालांकि, इन खबरों पर कपल की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन सांसद संजीव अरोड़ा के बाद अब सिंगर और एक्टर हार्डी संधू ने दोनों की शादी को कंफर्म कर दिया है।

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के में हार्डी संधू (Hardy Sandhu) ने कहा कि उन्हें खुशी हैकि परिणीति फाइनली लाइफ में सेटल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि यह आखिरकार हो रहा है, मैं दोनों को बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा कि जब हम कोड नेम: तिरंगा की शूटिंग कर रहे थे, तो हम शादी के बारे में बातचीत करते थे और वह कहती थी कि मैं तभी शादी करूंगी जब मुझे लगेगा कि मुझे सही लड़का मिल गया है। उन्होंने ये भी कंफर्म किया कि उन्होंने परिणीति से बात की है और उन्हें फोन पर बधाई दी है।

पढ़ें :- Film 'रामायण' ने रिलीज से पहले ही कमा लिया 1 हजार करोड़ रुपये, रणबीर कपूर दर्शकों की ख़ास पसंद

बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजीव अरोड़ा ने भी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को शादी की बधाई देते हुए एक ट्वीट किया था और लिखा था- “मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं. उनकी यूनियन को ढेर सारा प्यार, खुशी और साथ मिले। मेरी शुभकामनाएं!!

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...