HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Parliament Budget Session: संसद के दोनों सदन में गूंजा राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान का मुद्दा, पीयूष गोयल बोले-सदन में आकर मांगे माफी

Parliament Budget Session: संसद के दोनों सदन में गूंजा राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान का मुद्दा, पीयूष गोयल बोले-सदन में आकर मांगे माफी

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है। बजट सत्र का दूसरा चरण 6 अप्रैल तक चलेगा और दौरान 17 बैठकें होंगी। सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लंदन में दिए बयान का मुद्दा गूंजा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Parliament Budget Session: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है। बजट सत्र का दूसरा चरण 6 अप्रैल तक चलेगा और दौरान 17 बैठकें होंगी। सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लंदन में दिए बयान का मुद्दा गूंजा।

पढ़ें :- झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में किस पार्टी के होंगे कितने मंत्री होंगे, जानें कब होगा शपथ ग्रहण?

राज्यसभा में बीजेपी नेता पीयूष गोयल (BJP leader Piyush Goyal) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  के बयान का मुद्दा उठाया और कांग्रेस नेता से माफी की मांग की। इसके साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने इस मुद्दे को लेकर लोकसृभा में राहुल गांधी को घेरा है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सदन के एक वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने विदेश की धरती से भारत का अपमान किया है। उन्हें संसद में आकर माफी मांगनी चाहिए। उनके इस बयान के बाद विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

पीयूष गोयल ने राहुल गांधी को घेरा
पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा, राहुल गांधी ने विदेशी जमीन पर भारतवासियों और सदन का अपमान किया है। भारत में वाक स्वतंत्रता है और संसद में सभी अपनी बात रखते हैं। उन्हें भारत के ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...