HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. Parliament Security Breach: क्रांतिकारी विद्यार्थी संगठन से जुड़े हैं नीलम के तार, संयुक्त किसान मोर्चा ने किया युवती का समर्थन

Parliament Security Breach: क्रांतिकारी विद्यार्थी संगठन से जुड़े हैं नीलम के तार, संयुक्त किसान मोर्चा ने किया युवती का समर्थन

Parliament Security Breach: लोकसभा (Loksabha) और संसद भवन (Parliament House) के बाहर बवाल करने वाले आरोपियों में शामिल युवती नीलम (Neelam) के तार क्रांतिकारी विद्यार्थी संगठन से जुड़े हैं। हिसार (Hisar) के पीजी में नीलम के साथ रहने वाली लड़कियों का कहना है कि वह की क्रांतिकारी विचारों की थी। क्रांतिकारी विद्यार्थी संगठन को खुद आरोपियों ने बनाया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Parliament Security Breach: लोकसभा (Loksabha) और संसद भवन (Parliament House) के बाहर बवाल करने वाले आरोपियों में शामिल युवती नीलम (Neelam) के तार क्रांतिकारी विद्यार्थी संगठन से जुड़े हैं। हिसार (Hisar) के पीजी में नीलम के साथ रहने वाली लड़कियों का कहना है कि वह की क्रांतिकारी विचारों की थी। क्रांतिकारी विद्यार्थी संगठन को खुद आरोपियों ने बनाया है।

पढ़ें :- Parliament Security Breach : आरोपी नीलम को नहीं मिलेगी FIR की कॉपी, हाई कोर्ट ने निचली अदालत के निर्देश पर लगाई रोक

जानकारी के मुताबिक, पुलिस प्रशासन नीलम के बारे में जानकारियां जुटाने में लगा है। इसी बीच पुलिस ने नीलम के पीजी वाले कमरे को सील कर दिया है। सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) का रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया है। पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। बाहरी लोगों के पीजी में जाने पर भी रोक लगा दी गई है। नीलम के कमरे में रखीं कुछ किताबें भी उसके क्रांतिकारी विचारों का होने की ओर इशारा करती हैं

दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा जींद (Sanyukta Kisan Morcha Jind) नीलम के समर्थन में उतर आया है। वह जींद के गांव घसो खुर्द की रहने वाली है। उचाना के तहसील कार्यालय में मोर्चा की जिला इकाई की पंचायत में दाड़न, माजरा समेत अन्य खापों से जुड़ें नेता शामिल हुए और नीलम को तुरंत रिहा करने की मांग की।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...