HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. Parliament Security Breach: संसद में सेंध लगाने की साजिश योजनाबद्ध और सावधानीपूर्वक की गयी, UAPA के तहत केस दर्ज

Parliament Security Breach: संसद में सेंध लगाने की साजिश योजनाबद्ध और सावधानीपूर्वक की गयी, UAPA के तहत केस दर्ज

Parliament Security Breach: साल 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले (Terrorist attacks) की बरसी पर बुधवार (13 दिसंबर 2023) को लोकसभा (Loksabha) और संसद परिसर के बाहर बड़ी सुरक्षा चूक का मामला सामने आया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की साजिश 6 लोगों द्वारा योजनाबद्ध और सावधानीपूर्वक बनाई गई थी। साजिश रचने वाले 6 लोगों में से 5 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है। उनके खिलाफ धारा-120बी और यूएपीए (Section-120B and UAPA) के तहत कार्रवाई हो रही है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Parliament Security Breach: साल 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले (Terrorist attacks) की बरसी पर बुधवार (13 दिसंबर 2023) को लोकसभा (Loksabha) और संसद परिसर के बाहर बड़ी सुरक्षा चूक का मामला सामने आया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की साजिश 6 लोगों द्वारा योजनाबद्ध और सावधानीपूर्वक बनाई गई थी। साजिश रचने वाले 6 लोगों में से 5 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है। उनके खिलाफ धारा-120बी और यूएपीए (Section-120B and UAPA) के तहत कार्रवाई हो रही है।

पढ़ें :- Parliament Security Breach : आरोपी नीलम को नहीं मिलेगी FIR की कॉपी, हाई कोर्ट ने निचली अदालत के निर्देश पर लगाई रोक

दरअसल, बुधवार (13 दिसंबर 2023) को एक तरफ जहां दोपहर लगभग एक बजे लोकसभा में दर्शक दीर्घा से दो युवक सागर शर्मा (Sagar Sharma) व मनोरंजन (Manoranjan) डी. सदन के भीतर कूदकर एक कलर स्मोक क्रैकर के जरिये हल्के पीले रंग का धुआं उड़ाकर पूरे देश को स्तब्ध कर दिया। दूसरी तरफ संसद भवन की बाउंड्री के ठीक बाहर परिवहन भवन के सामने एक युवक अमोल शिंदे (Amol Shinde) और नीलम (Neelam) नामक युवती ने नारेबाजी के साथ लगभग वैसा ही रंगीन धुआं उड़ाया। उस समय वहां उनका कोई और साथी भी मौजूद था जो वीडियो बना रहा था। बताया जा रहा है कि उनका वह साथी ललित झा था, उसे पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की टीमों को विभिन्न स्थानों पर भेजा गया है।

इस मामले में आरोपी युवक अमोल महाराष्ट्र के लातूर और नीलम हरियाणा के जींद की रहने वाली है। जबकि सागर लखनऊ और मनोरंजन मैसुरु का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, सभी छह आरोपी एक-दूसरे को चार साल से जानते थे और कुछ दिन पहले ही सेंध लगाने की योजना बनाई थी।  सदन के भीतर कूदने वाले दोनों युवकों सागर शर्मा और मनोरंजन ने मैसुरु के सांसद प्रताप सिम्हा (MP Pratap Simha) की सिफारिश पर दर्शक दीर्घा में प्रवेश के लिए पास बनवाए थे। सूत्रों ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में थे और बुधवार को संसद आने से पहले उन्होंने रेकी की थी।

संसद आने से पहले पांच आरोपित गुरुग्राम में विक्रम के घर पर रुके थे। योजना के मुताबिक सभी छह आरोपित संसद के अंदर जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें दो ही पास मिल पाए। सूत्रों की माने तो उनकी विचारधारा एक ही है और इसलिए उन्होंने सरकार को संदेश देने का फैसला किया। सुरक्षा एजेंसियां इस बात पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या उन्हें किसी व्यक्ति या संगठन ने निर्देश दिया था।

पूछताछ में एक आरोपी अमोल ने बताया कि वे लोग किसानों के विरोध प्रदर्शन, मणिपुर संकट, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से नाराज थे, इसीलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।’ अमोल ने बताया कि उसने महाराष्ट्र के कल्याण से लगभग 1,200 रुपये में पांच कलर स्मोक क्रैकर खरीदे थे।

पढ़ें :- Parliament Security Breach : नीलम आजाद को FIR कॉपी देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को दिल्ली पुलिस ने दी चुनौती, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...