Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र का सोमवार से शुरू हो चुका है। इस सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मंत्रिमंडल समेत 266 सांसदों ने शपथ ली थी। सत्र के दूसरे दिन यानि आज सुबह 11 बजे फिर से बैठक होगी। जिसमें बचे हुए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी जो पहले दिन नहीं ले पाए थे।
Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र का सोमवार से शुरू हो चुका है। इस सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्रिमंडल समेत 266 सांसदों ने शपथ ली थी। सत्र के दूसरे दिन यानि आज सुबह 11 बजे फिर से बैठक होगी। जिसमें बचे हुए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी जो पहले दिन नहीं ले पाए थे।
18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब आज मंगलवार को बाकी 281 नए सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ लेने वाले प्रमुख नेताओं में राहुल गांधी, अखिलेश यादव, महुआ मोइत्रा, सुप्रिया सुले और कनिमोझी शामिल होंगे। इसके अलावा 26 जून को निर्धारित अध्यक्ष चुनाव से एक दिन पहले मंगलवार को इस पद के लिए एनडीए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकता है। कैंडिडेट को मंगलवार दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करना होगा।
सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह 18वीं लोकसभा के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं से बात कर रहे हैं। वहीं, संसदीय कार्य मंत्री भी सभी से संपर्क कर रहे हैं। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 95(1) के तहत कटक से भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया है, जोकि लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव तक लोकसभा के पीठासीन अधिकारी के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव करवाएंगे।