HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Parliament Session: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू, प्रोटेम स्पीकर ने PM मोदी को सांसद पद की दिलायी शपथ

Parliament Session: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू, प्रोटेम स्पीकर ने PM मोदी को सांसद पद की दिलायी शपथ

Parliament Session Update: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आगाज सोमवार (24 जून) से हो चुका है। इस सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) के पद पर नियुक्त किए भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब सभी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिला रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सबसे पहले वाराणसी से सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सांसद पद की शपथ दिलायी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Parliament Session Update: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आगाज सोमवार (24 जून) से हो चुका है। इस सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) के पद पर नियुक्त किए भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब (Bhartrihari Mahtab) सभी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिला रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सबसे पहले वाराणसी से सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सांसद पद की शपथ दिलायी है।

पढ़ें :- National Sports Awards 2024 : मनु भाकर-गुकेश समेत चार खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न, राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का एलान

संसद सत्र के शुरू होने से पहले सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब (Bhartrihari Mahtab) ने सोमवार को 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर यानी अस्थायी अध्यक्ष के रूप में शपथ ली। उन्हें राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने शपथ दिलाई। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘संसदीय लोकतंत्र में, यह एक गौरवशाली दिन है…आजादी के बाद पहली बार शपथ ग्रहण समारोह हमारे अपने नए संसद भवन में हो रहा है। यह पुराने संसद भवन में होता था। इस महत्वपूर्ण दिन पर, मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का हार्दिक स्वागत करता हूं, उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ’18वीं लोकसभा आज से शुरू हो रही है। दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव बेहद भव्य और गौरवशाली तरीके से संपन्न हुआ… ये चुनाव इसलिए भी बेहद अहम हो गया है क्योंकि आजादी के बाद दूसरी बार देश की जनता ने किसी सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया है।’

दूसरी तरफ, संसद का सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संविधान की प्रति लेकर दिल्ली की संसद में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे। पहले दिन प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को लेकर सदन में हंगामें की संभावना जतायी जा रही थी।

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का कहना है, “हम विरोध कर रहे हैं क्योंकि संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है। नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा संविधान का उल्लंघन किया गया है। जिस तरह से प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की गई है वह संवैधानिक प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है और पिछली प्राथमिकताओं का स्पष्ट उल्लंघन।’

पढ़ें :- Viral Video-सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ मिले पीएम नरेंद्र मोदी से, इन दोनों की देखने लायक है जुगलबंदी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...