HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Parliament Session : राहुल गांधी, बोले- सदन में पहले NEET Exam में धांधली पर हो चर्चा, यह देश के भविष्य से जुड़ा मामला

Parliament Session : राहुल गांधी, बोले- सदन में पहले NEET Exam में धांधली पर हो चर्चा, यह देश के भविष्य से जुड़ा मामला

लोकसभा की आज सुबह जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई। वैसे ही नीट मामले को लेकर हंगामा शुरू हो गया। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नीट मामले पर चर्चा की मांग की है। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आप इन मुद्दों को उठा सकते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा की आज सुबह जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई। वैसे ही नीट मामले को लेकर हंगामा शुरू हो गया। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नीट मामले पर चर्चा की मांग की है। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आप इन मुद्दों को उठा सकते हैं। हालांकि, विपक्ष इस मांग पर अड़ा रहा कि सदन में पहले नीट पर चर्चा होनी चाहिए। मामला शांत न होता देख सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

पढ़ें :- अब यादों में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, यमुना में विसर्जित हुईं अस्थियां

अच्छी चर्चा कराने का आग्रह

लोकसभा की कार्यवाही (Proceedings of Lok Sabha) से पहले उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से नीट परीक्षा (NEET Exam) में कथित अनियमितताओं के मुद्दे पर संसद में सम्मानजनक और अच्छी चर्चा कराने का आग्रह किया।

सदन में नीट पर चर्चा होनी चाहिए

उन्होंने कहा कि कल सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई और उसमें सर्वसम्मति बनी कि आज हमें नीट के विषय पर चर्चा चाहिए। हमें लगा कि यहां सदन में नीट पर चर्चा होनी चाहिए। मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि ये युवाओं का विषय है और इस पर सही तरीके से चर्चा होनी चाहिए और ये सम्मानजनक चर्चा होनी चाहिए। संसद से ये संदेश जाना चाहिए कि भारत सरकार और विपक्ष मिलकर छात्रों की बात कर रहा है।’

पढ़ें :- डॉ मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर करवाकर वर्तमान सरकार ने उनका अपमान किया : राहुल गांधी

लोकसभा में हंगामा

बाद में लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नीट का मुद्दा उठाया और विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर इस मामले पर चर्चा की मांग की। स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla) ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पहले की जाए। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ‘हम विपक्ष और सरकार की ओर से भारत के छात्रों को एक संयुक्त संदेश देना चाहते थे कि हम इस मुद्दे को जरूरी मानते हैं। इसलिए, हमने सोचा कि छात्रों के सम्मान के लिए हम आज नीट पर चर्चा करेंगे।’

हालांकि, स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla) ने उन्हें बोलने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि हम आपको पूरा समय देंगे। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आप इन मुद्दों को उठा सकते हैं। इस दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ, जिसके चलते कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...