HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Parliament Winter Session 2023 : शीतकालीन सत्र में इन विधेयकों पर होगी चर्चा, IPC, CRPC और एविडेंस एक्ट को बदलने वाले विधेयक भी हैं शामिल

Parliament Winter Session 2023 : शीतकालीन सत्र में इन विधेयकों पर होगी चर्चा, IPC, CRPC और एविडेंस एक्ट को बदलने वाले विधेयक भी हैं शामिल

संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) सोमवार से शुरू होने जा रहा है, उससे पहले सरकार ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। संसद भवन (Parliament Building) की लाइब्रेरी बिल्डिंग (Library Building) में यह सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक का उद्देश्य शीतकालीन सत्र (Winter Session) को सुचारू ढंग से चलाने के लिए रणनीति बनाना और विधायी एजेंडा तय करना था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) सोमवार से शुरू होने जा रहा है, उससे पहले सरकार ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। संसद भवन (Parliament Building) की लाइब्रेरी बिल्डिंग (Library Building) में यह सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक का उद्देश्य शीतकालीन सत्र (Winter Session) को सुचारू ढंग से चलाने के लिए रणनीति बनाना और विधायी एजेंडा तय करना था। बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि आगामी संसदीय सत्र में कौन-कौन से विधेयक संसद में पेश किए जाएंगे? बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session) की शुरुआत 4 दिसंबर से होगी और यह 22 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 19 दिनों में 15 दिन बैठक होगी।

पढ़ें :- TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस, जानिए क्या है मामला?

बता दें कि संसद में 37 विधेयक लंबित हैं, इनमें 12 विधेयक इस शीतकालीन सत्र में पारित हो सकते हैं। इनमें आईपीसी (IPC) , सीआरपीसी (CRPC) और एविडेंस एक्ट (Evidence Act)  को बदलने वाले विधेयक भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम भी शामिल हैं। इनके अलावा जम्मू कश्मीर रिजर्वेशन विधेयक 2023, जम्मू कश्मीर रि-ऑर्गेनाइजेशन विधेयक, पोस्ट ऑफिस विधेयक, चीफ इलेक्शन कमिश्नर और अन्य इलेक्शन कमिश्नर विधेयक, द बॉयलर्स बिल, सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स बिल, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज बिल आदि शामिल हैं। बता दें कि चुनाव आयुक्तों से संबंधित इस विधेयक के पारित होने के बाद चुनाव आयुक्त का स्टेटस कैबिनेट सचिव स्तर का हो जाएगा, जबकि अभी चुनाव आयुक्त का स्टेटस सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जज के बराबर माना जाता है।

संसद में पेश होगी एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट

संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के दौरान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) के खिलाफ पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों पर संसद की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश की जाएगी, इस पर भी सभी की निगाहें रहेंगी। एथिक्स कमेटी (Ethics Committee) के अध्यक्ष विनोद सोनकर (President Vinod Sonkar) इस रिपोर्ट को संसद के पटल पर रखेंगे। इस मामले में महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की संसद सदस्यता छीनने की मांग की जा रही है।

पढ़ें :- संसद सदस्यता रद्द होने के बाद बोलीं महुआ मोइत्रा, 'अब मेरे घर CBI भेजी जाएगी, मुझे टॉर्चर किया जाएगा'

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...