HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Parliament Winter Session: राज्यसभा की कार्रवाई भी स्थगित, पीएम बोले-सरकार किसी भी मुद्दें पर चर्चा के लिए तैयार है

Parliament Winter Session: राज्यसभा की कार्रवाई भी स्थगित, पीएम बोले-सरकार किसी भी मुद्दें पर चर्चा के लिए तैयार है

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र के शुरूआत होते ही दोनों सदनों में विपक्ष ने हंगामा किया। कांग्रेस समेत अन्य दलों का कहना है कि संसद में सबसे पहले किसानों के मुद्दों पर चर्चा हो, जिसके बाद कोई बिल लाया जाए। वहीं, संसद में हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र के शुरूआत होते ही दोनों सदनों में विपक्ष ने हंगामा किया। कांग्रेस समेत अन्य दलों का कहना है कि संसद में सबसे पहले किसानों के मुद्दों पर चर्चा हो, जिसके बाद कोई बिल लाया जाए। वहीं, संसद में हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा।

पढ़ें :- UP Jobs Scam : यूपी विधानसभा और विधान परिषद में 186 प्रशासनिक पदों पर हर 5 में से 1 नियुक्ति VVIP या नेता के रिश्तेदार,HC ने बताया ‘चौंकाने वाला घोटाला’

लोकसभा 12 बजे तक और राज्यसभा की कार्रवाई 12:19 तक स्थगित कर दी गई। वहीं, संसद की कार्रवाई शुरू होने से पहले ससंद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास कांग्रेस ने सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, भाजपा की तरफ से कहा गया है कि विपक्ष किसानों की मुद्दों पर राजनीति न करें, सरकार हमेशा से किसानों के साथ रही है।

बीजेपी सांसद हरनाथ यादव ने कहा, राहुल गांधी और उनकी पार्टी सिर्फ राजनीति कर रही है। वहीं, पीएम मोदी ने विपक्षी दलों से संसद में शांति बनाए जाने के साथ ही सवाल पूछने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दें पर चर्चा करने के लिए तैयार है। हमें देश हित के मुद्दों पर समझदारी और एकता के साथ बात करने की जरूरत है। साथ ही पीएम ने कहा कि ये अहम अवसर है, जब हमें रचनात्मक चर्चा करके देशहितह में आगे बढ़ना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...