HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Parliament winter session: संसद के दोनों सदनों में तवांग झड़प के मुद्दे को लेकर हंगामा, चर्चा की मांग पर अड़ा विपक्ष

Parliament winter session: संसद के दोनों सदनों में तवांग झड़प के मुद्दे को लेकर हंगामा, चर्चा की मांग पर अड़ा विपक्ष

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 7वां दिन है। संसद के शीतकालीन सत्र में चीन से टकराव के मुद्दे को दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने उठाया। इसको लेकर हंगामा जारी है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी समेत कई नेताओं ने इस मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Parliament winter session: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 7वां दिन है। संसद के शीतकालीन सत्र में चीन से टकराव के मुद्दे को दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने उठाया। इसको लेकर हंगामा जारी है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी समेत कई नेताओं ने इस मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। इसके अलावा संसदीय पैनल ने प्रतिस्पर्धा कानून संशोधन विधेयक में बदलाव का सुझाव दिया है।

पढ़ें :- बीजेपी बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान को ख़त्म कर मनुवादी सोच पर आधारित बनाना चाहती है नया संविधान  : जयराम रमेश

बता दें कि, एक दिन पहले ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने कहा था कि, भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को बहादुरी के साथ खदेड़ दिया था। उन्होंने ये भी बताया था कि इस झड़प में कुछ सैनिकों को मामूली रूप से चोट आई है। इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि हमारी एक इंच जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...