HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Passport Case : दिल्ली कोर्ट में राहुल गांधी के पासपोर्ट मामले पर फैसला सुरक्षित, आदेश दोपहर एक बजे

Passport Case : दिल्ली कोर्ट में राहुल गांधी के पासपोर्ट मामले पर फैसला सुरक्षित, आदेश दोपहर एक बजे

दिल्ली कोर्ट ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पासपोर्ट मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। दोपहर एक बजे आदेश पारित किया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दस साल की अवधि के लिए एक नया साधारण पासपोर्ट (Ordinary Passport)  हासिल करने के लिए 'अनापत्ति प्रमाण पत्र' (NOC) मांग वाली याचिका दाखिल की थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली कोर्ट ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पासपोर्ट मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। दोपहर एक बजे आदेश पारित किया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दस साल की अवधि के लिए एक नया साधारण पासपोर्ट (Ordinary Passport)  हासिल करने के लिए ‘अनापत्ति प्रमाण पत्र’ (NOC) मांग वाली याचिका दाखिल की थी। इसका पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Former Rajya Sabha MP Subramanian Swamy) ने विरोध किया था। स्वामी ने दिल्ली ने दिल्ली की एक अदालत में जवाब दाखिल करते हुए कहा था कि आवेदक के पास दस साल के लिए पासपोर्ट जारी करने का कोई वैध या प्रभावी कारण नहीं है।

पढ़ें :- डॉ मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर करवाकर वर्तमान सरकार ने उनका अपमान किया : राहुल गांधी

स्वामी ने अदालत में कहा कि आवेदन में दस साल के लिए पासपोर्ट जारी करने के लिए कोई योग्यता नहीं है। अदालत अनुमति देने के लिए विवेक का इस्तेमाल कर सकती है। न्यायालय न्याय व कानून के व्यापक क्षेत्रों में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के मुकदमे पर फैसले लेने में अन्य संबंधित मामलों की जांच और विश्लेषण के बाद अनुमति देने के विवेक का इस्तेमाल कर सकता है।

भाजपा नेता ने आगे कहा कि इस स्तर पर आवेदक (Rahul Gandhi) के पास एनओसी (NOC)  एक साल से ज्यादा नहीं हो सकती है और इसकी समीक्षा सालाना या इस न्यायालय द्वारा उपयुक्त समझे जाने पर की जा सकती है। स्वामी ने कहा, अन्य सभी मौलिक अधिकारों की तरह पासपोर्ट रखने का अधिकार भी पूर्ण अधिकार नहीं है और यह राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था, नैतिकता और अपराध की रोकथाम के हित में सरकार द्वारा लगाए गए उचित प्रतिबंधों के अधीन है।

नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Cases) में आरोपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से नए पासपोर्ट की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए 24 मई को दिल्ली की राउस एवेन्यू अदालत (Delhi’s Rouse Avenue Court) ने सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy)को शुक्रवार 26 मई तक अपनी लिखित दलीलें दाखिल करने को कहा था।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सांसद के रूप में अयोग्य ठहराए जाने के बाद अपने राजनयिक यात्रा दस्तावेज को सरेंडर करने के बाद नया ‘साधारण पासपोर्ट’ हासिल करने के लिए एनओसी (NOC)  हासिल करने के लिए अदालत का रुख किया था। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट वैभव मेहता (Additional Chief Metropolitan Magistrate Vaibhav Mehta) ने कहा था कि जमानत आदेश में गांधी की यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया था और अदालत ने उनकी यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के स्वामी के अनुरोध को खारिज कर दिया था।

पढ़ें :- Manmohan Singh Last Rites: निगम बोध घाट के लिए रवाना हुआ मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर, अंतिम यात्रा में पूर्व पीएम के परिवार के साथ राहुल गांधी भी शामिल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...