HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अनंत सिंह को गिरफ्तार करने की पटना पुलिस ने शुरू की तैयारी, कई थानों की फोर्स पहुंची बाढ़-मोकामा

अनंत सिंह को गिरफ्तार करने की पटना पुलिस ने शुरू की तैयारी, कई थानों की फोर्स पहुंची बाढ़-मोकामा

मोकामा (Mokma) के पूर्व विधायक अनंत सिंह (Former MLA of Mokma Anant Singh) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार मोकामा के नौरंगा फायरिंग मामले में आर्म्स एक्ट के आरोपी बनाए गए अनंत सिंह (Anant Singh) को पटना पुलिस (Anant Singh) आज गिरफ्तार कर सकती है। बताया जा रहा है कि अनंत सिंह (Anant Singh)  की गिरफ्तारी को लेकर कई थानों की पुलिस मोकामा और बाढ़ में कैंप कर रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। मोकामा (Mokma) के पूर्व विधायक अनंत सिंह (Former MLA of Mokma Anant Singh) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार मोकामा के नौरंगा फायरिंग मामले में आर्म्स एक्ट के आरोपी बनाए गए अनंत सिंह (Anant Singh) को पटना पुलिस (Anant Singh) आज गिरफ्तार कर सकती है। बताया जा रहा है कि अनंत सिंह (Anant Singh)  की गिरफ्तारी को लेकर कई थानों की पुलिस मोकामा और बाढ़ में कैंप कर रही है।

पढ़ें :- Mokama Shootout: अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच शूटआउट मामले में पुलिस का एक्शन; दो आरोपी गिरफ्तार

दरअसल गैंगस्टर सोनू मोनू (Gangster Sonu-Monu) के पिता और हाई कोर्ट के अधिवक्ता प्रमोद सिंह (High Court Advocate Pramod Singh) ने पटना एसएसपी (Patna SSP) से अनंत सिंह (Anant Singh ) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। वहीं सोनू-मोनू (Sonu-Monu) के मां ने भी अनंत सिंह (Anant Singh )  के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसके बाद अब पटना पुलिस (Patna Police) अनंत सिंह (Anant Singh) की गिरफ्तारी की तैयारी में जुट गयी है।

वहीं इसी बीच मोकामा (Mokma) में अनंत सिंह (Anant Singh) के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग (Sonu-Monu Gang)  के बीच हुए फायरिंग मामले में पटना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार मोकामा (Mokma) के नौरंगा गांव (Nauranga Village) में बुधवार शाम पूर्व अनंत सिंह (Anant Singh)  और गैंगस्टर सोनू-मोनू (Gangster Sonu-Monu) के बीच हुई फायरिंग के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में अनंत सिंह (Anant Singh)  गुट से रौशन नाम का एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...