भोजपुरी पावर स्टार पावन पवन सिंह काफी समय से अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ विवाद के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में जब ज्योति सिंह पति पवन के लखनऊ वाले घर पर पहुंचीं तो ये बात और बढ़ गयी। जिसके बाद पवन और ज्योति लगातार खबरों में बने हुए हैं। इसे लेकर अब पवन सिंह का बड़ा पयान सामने आया है । उन्होने कहा कि समाज में उनके खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा है. वहीं अब उनके इस बयान पर उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने पलटवार किया है. आइए जानते हैं की क्या है पूरा मामला
भोजपुरी पावर स्टार पावन पवन सिंह काफी समय से अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ विवाद के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में जब ज्योति सिंह पति पवन के लखनऊ वाले घर पर पहुंचीं तो ये बात और बढ़ गयी। जिसके बाद पवन और ज्योति लगातार खबरों में बने हुए हैं। इसे लेकर अब पवन सिंह का बड़ा पयान सामने आया है । उन्होने कहा कि समाज में उनके खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा है. वहीं अब उनके इस बयान पर उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने पलटवार किया है. आइए जानते हैं की क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, ज्योति सिंह हाल ही में अपने पति पवन सिंह से मिलने के लिए उनके लखनऊ वाले घर पर पहुंचीं. वहां उन्हें पहले ही पुलिस मौजूद मिली। इसके बाद ज्योति ने सोशल मीडिया लाइव आकर पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि पवन ने उन्हें घर से जाने के लिए कहा। वहीं, पुलिस ने भी FIR दर्ज करने की धमकी दी. इस दौरान उन्होंने आत्महत्या की भी धमकी दी.
पवन सिंह का बयान
View this post on Instagram
पढ़ें :- पवन सिंह पर खेसारी लाल का तीखा वार, बोले- 'मैं कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं'
मामला बढ्ने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने ज्योति सिंह से कई सवाल किए और उनके दावों का खंडन किया. पवन सिंह ने कहा कि उस दिन उन्होंने ज्योति सिंह के साथ 1.30 घंटे की मुलाकात की थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘समाज में भ्रम फैलाया गया है उन्होंने ही पुलिस बुलाई, बल्कि पुलिस पहले से ही मौजूद थी.’ अपलोड होते ही ये पोस्ट वायरल हो गई.
ज्योति सिंह का पलटवार
पढ़ें :- खेसारी लाल यादव के कमेंट पर पवन सिंह ने किया पलटवार , बोले- किसी पर टिप्पणी नहीं करते, सबके लिए दुआ है
View this post on Instagram
बता दें पवन के पोस्ट पर ज्योति सिंह ने पलटवार किया है. ज्योति सिंह ने भी सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में ज्योति सिंह ने पवन सिंह को खुलेआम चैलेंज किया है कि वो अपनी बात को साबित करें. उन्होंने आगे कहा कि जनता को भी ये जानने का हक है कि क्या सच है और क्या झूठ. ज्योति सिंह ने आगे कहा कि ‘मीडिया के सामने बैठकर बात करते हैं. अब ये बात चार दीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई है. अच्छा रहेगा जनता के सामने आइए और खुलकर बात कीजिए.’