HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. पायस पंडित और प्रिंस सिंह राजपूत फिल्म ‘तेरे इश्क़ में’ दिखेंगे एक साथ

पायस पंडित और प्रिंस सिंह राजपूत फिल्म ‘तेरे इश्क़ में’ दिखेंगे एक साथ

भोजपुरी एक्ट्रेस पायस पंडित (Payas Pandit) एक बार फिर सुर्खियों में है। लेकिन इस बार पायस पंडित (Payas Pandit) विवादों में नहीं बल्कि भोजपुरी के पॉपुलर बाहुबली अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत (Prince Singh Rajput) की मूवी 'तेरे इश्क़ में' में एंट्री को लेकर ख़बरों में हैं जिस की शूटिंग गोरखपुर में चल रहा है। चर्चा है कि, पायस पंडित (Payas Pandit) पॉपुलर मूवी 'तेरे इश्क़ में' के जरिए स्क्रीन पर एक बार फिर से बड़ा कमबैक कर रही हैं। पायस पंडित की अपकमिंग कई भोजपुरी फिल्मे भी रिलीज़ होने वाली है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। भोजपुरी एक्ट्रेस पायस पंडित (Payas Pandit) एक बार फिर सुर्खियों में है। लेकिन इस बार पायस पंडित (Payas Pandit) विवादों में नहीं बल्कि भोजपुरी के पॉपुलर बाहुबली अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत (Prince Singh Rajput) की मूवी ‘तेरे इश्क़ में’ में एंट्री को लेकर ख़बरों में हैं जिस की शूटिंग गोरखपुर में चल रहा है। चर्चा है कि, पायस पंडित (Payas Pandit) पॉपुलर मूवी ‘तेरे इश्क़ में’ के जरिए स्क्रीन पर एक बार फिर से बड़ा कमबैक कर रही हैं। पायस पंडित की अपकमिंग कई भोजपुरी फिल्मे भी रिलीज़ होने वाली है।

पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...

उन की मूवी ‘तेरे इश्क़ में’ प्रिंस सिंह राजपूत (Prince Singh Rajput) के साथ दिखाई देने को लेकर भोजपुरी जगत में काफ़ी गॉसिप सामने आ रही हैं। माना जा रहा है कि इस मूवी के ज़रिए पायस पंडित (Payas Pandit) के लिए अपनी इमेज को साफ़ करने के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। पायस पंडित (Payas Pandit) आज कल ज्यादातर फिल्मे प्रिंस सिंह राजपूत के साथ ही कर रही हैं। वैसे पायस का टीवी शो भी आज कल बहुत पॉपुलर है ‘बंधन टूटे ना’ जो ज़ी गंगा भोजपुरी टीवी पर आज कल 8:30 बजे टेलीकास्ट होता है।

पायस (Payas Pandit) फिल्मो के साथ साथ टीवी शो पर भी पूरा कब्ज़ा कर चुकी हैं। मती प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही यह भोजपुरी फिल्म ‘तेरे इश्क़ में’ के फिल्म अभिनेता प्रिंस सिह राजपूत ने कहा कि फ़िल्म की कहानी ने मुझे बेहद आकर्षित किया है। आशा है आपको भी पसंद आएगी। अभी शूटिंग शुरू हुई और हम सभी फ़िल्म को लेकर उत्साहित हैं।

पढ़ें :- Emeraldo scam case: जब एमरल्डो स्कैम केस में नेहा कक्कड़ की गिरफ्तारी की तस्वीरें होने लगी वायरल, जाने पूरा मामला

इसके लिए हम अपना सौ फीसदी एफर्ट लगा रहे हैं। फ़िल्म बेहद खास बनने वाली है। आपको बता दें कि इस फ़िल्म में छायांकन रवि चन्दन, गीतकार संतोष उत्पति -अजित मंडल ,संगीतकार सुदीप साजन, लेखक अजय कुमार मनोज गुप्ता, मारधाड़ प्रदीप खड़का, प्रोडक्शन मनोज गुप्ता और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार है प्रिंस सिह राजपूत,पयास पंडित, अलिसा अली खान, सुजान सिंह, विशाल विनीत, संजय सिंह, राहुल श्रीवस्ताव और अवधेश मिश्रा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...