1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Peddi Movie Poster: रामचरण की अपकमिंग फिल्म पेड्डी का धांसू पोस्टर रिलीज, बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा

Peddi Movie Poster: रामचरण की अपकमिंग फिल्म पेड्डी का धांसू पोस्टर रिलीज, बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा

साउथ स्टार रामचरण( Ramcharan) की अपकमिंग मूवी पेड्डी( Peddi) का पहला लुक जारी हो गया है। स्टार के जन्मदिन पर बुची बाबू ( Bucchi Babu) ने एक्टर का खतरनाक लुक शेयर किया है। बेसब्री से फिल्म के इंतजार में बैठे फैंस के लिए आज उनके जन्मदिन पर बड़ा तोहफा मिला है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Peddi Movie Poster: साउथ स्टार रामचरण (Ramcharan) की अपकमिंग मूवी पेड्डी (Peddi) का पहला लुक जारी हो गया है। स्टार के जन्मदिन पर बुची बाबू ( Bucchi Babu) ने एक्टर का खतरनाक लुक शेयर किया है। बेसब्री से फिल्म के इंतजार में बैठे फैंस के लिए आज उनके जन्मदिन पर बड़ा तोहफा मिला है।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

पोस्टर को देखकर लोग दीवाने हो गए हैं क्योंकि रामचरण का ऐसा लुक पहले कभी नहीं देखा होगा।  टीम ने फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए हैं, दूसरे पोस्टर में तो रामचरण पहचान में भी नहीं आ रहे। आइए इसपर एक नजर डालते हैं। रामचरण ( Ramcharan) और जान्हवी कपूर( Janhvi Kapoor ) की अपकमिंग फिल्म आरसी 16 को आखिरकार नाम मिल गया है।

फिल्म का नाम ‘पेड्डी’ है जिसका पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। बुची बाबू सना डायरेक्ट फिल्म पेड्डी के देहाती गांव की कहानी पर पर बनी है। आज, राम चरण के जन्मदिन पर, पहले लुक के पोस्टर का जारी किया गया है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर, बुची बाबू सना ने फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए हैं, जिसमें रामचरण अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं, पहली बार में तो उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है।


दाढ़ी, लंबे बाल, नाक में बाली और मुंह में सिगार। दूसरे पोस्टर में, वह फ्लडलाइट्स से जगमगाते एक स्टेडियम में एक पुराना क्रिकेट बैट पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है “जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे रामचरण सर…एक शब्द में आप गोल्ड हैं सर। बताते चले कि इस फिल्म में रामचरण के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर भी नजर आने वाली है। बाकि कलाकारों से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना साफ है कि फिल्म के पोस्टर ने ही पेड्डी के लिए बेताबी बढ़ा दी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...