HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Pegasus Update: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, बोले-जासूसी करने के लिए ख़रीदा गया पेगासस

Pegasus Update: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, बोले-जासूसी करने के लिए ख़रीदा गया पेगासस

Pegasus Update: पेगासस को लेकर देश में एक बार फिर से राजनीति गरमाने लगी है। विपक्ष इसको लेकर सरकार पर हमलावर हो रहा है। दरअसल, अमेरिकी अखबरा न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने 2017 में पेगासस की डील की थी। ये डील उस दौरान हुई थी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल गए थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Pegasus Update: पेगासस को लेकर देश में एक बार फिर से राजनीति गरमाने लगी है। विपक्ष इसको लेकर सरकार पर हमलावर हो रहा है। दरअसल, अमेरिकी अखबरा न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने 2017 में पेगासस की डील की थी। ये डील उस दौरान हुई थी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल गए थे।

पढ़ें :- महराजगंज में चौधरियों में 'चौधरी' बनने की लड़ाई,6 बार के सांसद पंकज चौधरी के सामने कांग्रेस की चुनौती

पढ़ें :- मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, जानिए वजह

उस दौरान दो अरब डॉलर का रक्षा सौदा हुआ था। इस सौदे में पेगासस को लेकर भी डील हुई थी। वहीं, इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, ‘मोदी सरकार ने हमारे लोकतंत्र की प्राथमिक संस्थाओं, राज नेताओं व जनता की जासूसी करने के लिए पेगासस ख़रीदा था। फ़ोन टैप करके सत्ता पक्ष, विपक्ष, सेना, न्यायपालिका सब को निशाना बनाया है। ये देशद्रोह है। मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है।’

इसके साथ ही कांग्रेस सासंद शक्ति सिंह गोविल ने ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मोदी सरकार क्यों चुप है? न्यूयॉर्क टाइम्स ने आज खुलासा किया कि उसने वास्तव में इजरायली एनएसओ कंपनी द्वारा बेचे गए स्पाइवेयर पेगासस को करदाताओं के 300 करोड़ के भुगतान से सदस्यता ली थी। इसका मतलब है कि हमारी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और संसद को गुमराह किया।

पढ़ें :- कांग्रेस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर उसे धर्म के नाम पर देना चाहती है: पीएम मोदी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...