HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. उत्तर प्रदेश के इस जिले में स्थित किले में जाने के नाम से भी कांपते हैं लोग, एक साथ गायब हो गए थे पचास-साठ लोग

उत्तर प्रदेश के इस जिले में स्थित किले में जाने के नाम से भी कांपते हैं लोग, एक साथ गायब हो गए थे पचास-साठ लोग

यूपी के इस किले में जाने के नाम से ही लोगों की रुह-कांप उठती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के झांसी इलाके में स्थित गढ़कुंडार नाम के किले में जाने से लोग कांपते है। वजह है इसमें कई रहस्मयी घटनाओं का होना। लोगो का मानना है कि ये किला हौरर है।

पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी

यहां रहने वाले लोग बताते हैं कि एक बार इस किले के करीब से एक बारात गुजर रही थी। किला दिखते ही बाराती इसमें घूमने चले गए। करीब पचास से साठ लोग इस किले में घूमने गए थे आज तक वापस नहीं लौटे। इतना ही नहीं इस किले से जुड़े कई किस्से और कहानियां है।

इन घटनाओं को देखते हुए किले की निचली मंजिलों को बंद करा दिया गया। दिन के वक्त भी इसमें जाना एक डरावना अनुभव होता है। किले के अंदर बहुत अंधेरा रहता है। इस किले के बारे में यह भी कहा जाता है कि यहां हीरे-सोने का खजाना दबा हुआ है। इसे खोजने की कोशिश कई लोगों ने की, लेकिन उनके हाथ नाकामी ही लगी।

बताया जाता है कि झांसी इलाके में स्थित गढ़कुंडार नाम का ये किला 11वीं सदी में बनाया गया था। यह किला पांच मंजिला हैं। तीन मंजिल किले के ऊपर दिखती हैं और दो मंजिल जमीन के नीचे बनी हुई हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो यह किला पंद्रह सौ से दो हजार साल पुराना है।

इस किले को भूल-भूलैया की तरह बनाया गया है। इसमें प्रवेश करने वाला हमेशा रास्ता भूल जाता है। कहा जाता है कि जिसने भी इसे बनवाया, सुरक्षा के लिहाज से बनवाया था।

पढ़ें :- Viral video: नाक की कील चुराने पर महिला ने नशेड़ी चोर को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा

चौंकाने वाली बात यह है कि किला चार-पांच किलोमीटर की दूरी से दिखता है। लेकिन जब इंसान इसके करीब पहुंचता है तो यह दिखना बंद हो जाता है। आप किले को देखकर रास्ते पर चलते रहेंगे तो आप किले तक नहीं पहुंच पाएंगे। किले के लिए दूसरा रास्ता बनाया गया है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...