बलिया। एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर यूपी सरकार के संसदीय कार्य एवं पंचायती राज राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ओवैसी और उनकी मानसिकता के जैसे लोग भारत से जल्द ही खत्म हो जायेंगे।
इसके साथ उन्होंने कहा, जो लोग वर्ष 1947 में यहां रूक गए थे कि देश को फिर से बांटेंगे तो उन्हें समझना चाहिये कि उत्तर प्रदेश में योगी जी का बुलडोजर चल रहा है। इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी उन्होंने प्रहार किया।
उन्होंने कहा कि वह पूरे जीवन के लिए सपा अध्यक्ष बने रहें और बेतुके बयान देते रहें। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू हो जाएगी।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में ओवैसी काफी दिनों से पैठ बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसके लिए वह लगातार यूपी की राजनीति में दखल दे रहे हैं। उन्होंने भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ भी गठबंधन किया है, जिसमें पहले से ही 9 छोटे-छोटे राजनीतिक दल शामिल हैं।