HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जनता की जेब खाली लेकिन कुछ लोगों के हाथों में देश की पूंजी का सिमटना घातक, बजट सत्र से पहले मायावती ने साधा निशाना

जनता की जेब खाली लेकिन कुछ लोगों के हाथों में देश की पूंजी का सिमटना घातक, बजट सत्र से पहले मायावती ने साधा निशाना

बसपा सुप्रीम मायावती ने बजट सत्र से पहले ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा संसद के बजट सत्र के पहले दिन आज अभिभाषण में केन्द्र की ओर से कही गई बातें तथा किए गए दावे देश की 100 करोड़ से अधिक महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि से त्रस्त जनता की सान्त्वना व शान्ति के लिए बहुत ही कम।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। संसद के बजट सत्र की शुरूआत हो गई है। राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू  (President Draupati Murmu) ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना पहला अभिभाषण दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने केंद्र सरकार को निडर और देशहित को सर्वोपरि रखने वाली सरकार बताया।

पढ़ें :- मायावती ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल का किया समर्थन, आरक्षण मुद्दे पर कांग्रेस-सपा को घेरा

वहीं, बसपा सुप्रीम मायावती (mayawati) ने बजट सत्र से पहले ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी (President Draupati Murmu) द्वारा संसद के बजट सत्र के पहले दिन आज अभिभाषण में केन्द्र की ओर से कही गई बातें तथा किए गए दावे देश की 100 करोड़ से अधिक महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि से त्रस्त जनता की सान्त्वना व शान्ति के लिए बहुत ही कम। लोग सुखी होंगे तभी देश बढ़ेगा।’

इसके साथ ही कहा कि, ‘सरकार की आन्तरिक व आर्थिक नीति से देश में अमन-चैन, सुख-समृद्धि, विकास व खुशहाली के उस माहौल का अभाव जिससे अपार गरीबी व बेरोजगारी दूर होकर यहां लोगों का जीवन थोड़ा बेहतर हो। जनता की जेब खाली किन्तु कुछ लोगों के हाथों में देश की पूंजी का सिमटना देश की प्रगति हेतु घातक।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...