HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Peppermint Facepack: बारिश के मौसम में चेहरे पर हो गए हैं मुहांसे तो पुदीने के फेसपैक से करें गायब

Peppermint Facepack: बारिश के मौसम में चेहरे पर हो गए हैं मुहांसे तो पुदीने के फेसपैक से करें गायब

अगर चेहरे के मुहांसों से परेशान हैं तो इसके लिए पुदीना के पत्तियों में तुलसी की पत्ती के साथ हल्का सा पानी मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर करीब बीस मिनट तक लगा कर छोड़ दें।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Peppermint Facepack:  पुदीने का इस्तेमाल आपने अक्सर चटनी और छाछ में डाल कर किया होगा। पर क्या आपको पता है पुदीना सेहत के साथ साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। पुदीने (Peppermint) में सैलिसिलिक एसिड पाया जाता है जिससे त्वचा साफ और स्वस्थ होती है।

पढ़ें :- Remove dead skin: डेड स्किन हटाने के लिए घर में मौजूद इन चीजों से करें एक्सफोलिएट

जो लोग मुहांसों की समस्या से परेशान रहते है उनके लिए पुदीना (Peppermint)  का फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि पुदीने की तासीर ठंडी होती है। स्किन पर लगाने से चेहरे को ठंडक प्रदान करता है। साथ ही पुदीना स्किन को सॉफ्ट बनाता है।

Peppermint Facepack

आप पुदीने (Peppermint)  की पत्तियों को साफ करके पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा लें। जब यह पेस्ट सूख जाए तो इसे धो लें। आप पुदीने के इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार कर सकती है।

अगर चेहरे के मुहांसों से परेशान हैं तो इसके लिए पुदीना (Peppermint)  के पत्तियों में तुलसी की पत्ती के साथ हल्का सा पानी मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर करीब बीस मिनट तक लगा कर छोड़ दें।

पढ़ें :- Wrinkle Problem: चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें नारियल तेल

Peppermint Facepack

इसके बाद चेहरे को धो लें। पुदीने (Peppermint)  के पत्तियों में नींबू का रस मिला कर पेस्ट बना लें। बीस मिनट बाद स्किन को सादे पानी से साफ कर लें। इसके अलावा पुदीने की पत्तियों के साथ शहद को मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें।

अब इसे बीस मिनट तक चेहरे पर लगा कर छोड़ दें। इस पैक को धो लें। आप पुदीने (Peppermint)  और ग्रीन टी के पेस्ट भी तैयार कर सकते है। इस पेस्ट को करीब बीस मिनट तक लगाकर फिर धो लें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...