1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Phonepe का अक्षय तृतीया पर खास ऑफर, सोना खरीदने पर मिलेगा 500 रुपये कैशबैक

Phonepe का अक्षय तृतीया पर खास ऑफर, सोना खरीदने पर मिलेगा 500 रुपये कैशबैक

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) 22 अप्रैल को पूरे देश में मनाई जाएगी। इस मौके पर ज्वेलर्स की दुकानें ग्राहकों के लिए सज गई हैं। सभी छोटे बड़े ज्वेलर्स से लेकर बैंक और डिजिटल पेमेंट ऐप्स अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर एक से एक ऑफर अपने ग्राहकों के लिए ला रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) 22 अप्रैल को पूरे देश में मनाई जाएगी। इस मौके पर ज्वेलर्स की दुकानें ग्राहकों के लिए सज गई हैं। सभी छोटे बड़े ज्वेलर्स से लेकर बैंक और डिजिटल पेमेंट ऐप्स अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर एक से एक ऑफर अपने ग्राहकों के लिए ला रहे हैं। इसी कड़ी में फ़ोन पे (Phonepe) ने भी अपने ग्राहकों को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर सोना खरीदने के लिए खास ऑफर की पेशकश की है। जिसके जरिये ग्राहकों को 500 रुपये का कैशबैक (Cashback) जीतने का मौका मिल रहा है। आईये जानते हैं आप इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं?

पढ़ें :- शतरंज की कुछ चालें बाक़ी हैं, थोड़ा इंतज़ार कीजिए...राहुल गांधी को रायबरेली से प्रत्याशी बनाए जाने पर बोले जयराम रमेश

फोनपे (Phonepe)  ने कहा कि वो अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के मौके पर अपने ग्राहकों को सोना खरीदने का मौका दे रही है। इसके लिए उनको कोई ज्यादा महंगा सोना खरीदने की जरुरत नहीं है। वो सिर्फ एक ग्राम सोना भी खरीद सकते हैं। इसके लिए उन्हें 500 रुपये कैशबैक (Cashback)  भी दिया जा रहा है।

खरीदना होगा 1 ग्राम का सोना

फोनपे (Phonepe)  से ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको कम से कम 1 ग्राम सोना खरीदना ही होगा। आप चाहें तो उससे ज्यादा का भी सोना खरीद सकते हैं। एक ग्राम का सोना खरीदने पर फोनपे (Phonepe) आपको 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक कैशबैक दे रहा है। आप फोनपे (Phonepe) की ऐप से सोना खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं और जाने की जरुरत नहीं है। वहीं अगर आप अपना सोना फ्यूचर में कभी भी बेचते हैं तो आपका पैसा 48 घंटे में वापस आ जायेगा।

ऐसे खरीद सकते हैं सोना

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: सपा ने कैसरगंज से भगत राम मिश्रा और फतेहपुर से नरेश उत्तम पटेल को बनाया प्रत्याशी
  1. सबसे पहले अपने फोनपे पर जाएं. फिर वेल्थ पर क्लिक करें।
  2. इन्वेस्टमेंट पर जाकर गोल्ड पर क्लिक करें।
  3. फिर बाय वन टाइम पर क्लिक करें।
  4. अब आप अपने हिसाब से जितना चाहें उतना सोना खरीदने के लिए वैल्यू डालें. ध्यान रहे आपको कम से कम 1 ग्राम तो सोना खरीदना ही है।
  5. अब आगे बढ़ें और पेमेंट के लिए आगे बढ़ें।
  6. पेमेंट करने के बाद आपका सोना अपने डिजिटली खरीद लिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...