1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राजस्थान के रतनगढ़ में प्लेन क्रैश, पायलट का मिला शव, आर्मी का बताया जा रहा है फाइटर प्लेन

राजस्थान के रतनगढ़ में प्लेन क्रैश, पायलट का मिला शव, आर्मी का बताया जा रहा है फाइटर प्लेन

राजस्थान के चुरू के रतनगढ़ में बुधवार को वायुसेना का प्लेन क्रैश की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार पायलट का शव मिला है। फाइटर प्लेन आर्मी का बताया जा रहा है। हालांकि हादसे पुष्टि सेना की ओर से नहीं की गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

रतनगढ़। राजस्थान के चुरू के रतनगढ़ में बुधवार को वायुसेना का प्लेन क्रैश की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार पायलट का शव मिला है। फाइटर प्लेन आर्मी का बताया जा रहा है। हालांकि हादसे पुष्टि सेना की ओर से नहीं की गई है।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात

चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र के भानुदा गांव में प्लेन क्रैश की सूचना से सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों से हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही राजलदेसर थाने से पुलिस टीम मौके की ओर रवाना हो गई है। हालांकि अभी तक पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

मौके पर मौजूद चश्मदीद प्रेम सिंह ने बताया कि विमान ने अपना नियंत्रण खो दिया था। इसके बाद जमीन पर गिरते ही विमान के छोटे-छोटे टुकड़े हो गए और खेतों में आग लग गई। विमान का मलबा चारों तरफ फैला हुआ है। यह घटना दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर हुई है। चश्मदीदों का कहना है कि विमान में कितने लोग सवार थे, इसकी कोई सूचना नहीं की लेकिन यहां शवों के टुकड़े बिखरे पड़े हुए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...