HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Player of the Month: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शुबमन गिल को मिला बड़ा तोहफा

Player of the Month: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शुबमन गिल को मिला बड़ा तोहफा

ICC Men's Player of the Month: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल को बड़ा तोहफा है। आईसीसी ने शुक्रवार को उन्हें सितंबर 2023 के लिए आईसीसी पुरुष खिलाड़ी ऑफ द मंथ नामित किया है। गिल ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मालन को पीछे छोड़ते हुए ये अवॉर्ड जीता है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC Men’s Player of the Month: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) को बड़ा तोहफा है। आईसीसी ने शुक्रवार को उन्हें सितंबर 2023 के लिए आईसीसी पुरुष खिलाड़ी ऑफ द मंथ नामित किया है। गिल ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान को पीछे छोड़ते हुए ये अवॉर्ड जीता है।

पढ़ें :- IND vs BAN Test: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐसा होगा भारतीय स्क्वाड; सामने आयी टीम अनाउंसमेंट की डेडलाइन

शुबमन गिल ने सितंबर में 80 की औसत से 480 वनडे रन बनाए थे। गिल ने एशिया कप में 75.5 की औसत से 302 रन बनाए, जिसमें नाबाद 27* रन भी शामिल है। जब भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था। इसके अलावा गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचो में शानदार प्रदर्शन करते हुए 178 रन बनाए थे। गिल ने सितंबर में एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ दो शतक और, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक लगाया था। गिल ने पिछले महीने भी तीन अर्धशतक बनाए थे और इस दौरान आठ पारियों में केवल दो मौकों पर पचास से कम पर आउट हुए हैं।

बता दें कि 24 वर्षीय शुभमन गिल ने 35 वनडे मैचों में 66.1 के औसत और 102.84 के स्ट्राइक रेट से 1917 रन बनाए हैं। वे इस वक्त आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी बाबर आजम के बाद नंबर दो की कुर्सी पर कब्जा जमाए हुए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...