HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान, रोहित शर्मा की हुई वापसी, मयंक हुए बाहर

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान, रोहित शर्मा की हुई वापसी, मयंक हुए बाहर

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दो मैच हो चुके हैं, जिसमें दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं। वहीं, इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है। इसमें रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है। रोहित शर्मा टीम के उपकप्तान हैं।

पढ़ें :- T20 World Cup : IND vs PAK महामुकाबले को कब और कहां देख सकेंगे लाइव, यहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम के सामने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 43 साल बाद टेस्ट में जीत हासिल करने की चुनौती है। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी डेब्यू करेंगे। नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी थी।

इससे पहले टीम इंडिया को एडिलेड में हार का सामना करना पड़ा था, जहां उसे दूसरी पारी में 36 रनों पर आउट होने की शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। बता दें कि, बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह रोहित शर्मा की वापसी हुई है। केएल राहुल के चोटिल होने से हनुमा विहारी की जगह प्लेइंग इलेवन में बरकरार रही। विहारी पिछली तीन पारियों में 45 रन ही बना पाए हैं। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत अंतिम एकादश में बने हुए हैं।

सिडनी टेस्ट में प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी (डेब्यू)

 

पढ़ें :- मोदी जी जेल-जेल न खेलें, बीजेपी दफ्तर आ रहा रहूं एक साथ सभी को कर लीजिए गिरफ़्तार : अरविंद केजरीवाल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...