HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ayodhya Visit : पीएम मोदी का राम नगरी में आज दो घंटे का जानें कैसा है शेड्यूल? रामलला के दर्शन के बाद करेंगे रोड शो

Ayodhya Visit : पीएम मोदी का राम नगरी में आज दो घंटे का जानें कैसा है शेड्यूल? रामलला के दर्शन के बाद करेंगे रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को दो घंटे राम नगरी (Ram Nagri) में बिताएंगे। सबसे पहले रामलला के दरबार में 15 मिनट तक हाजिरी लगाएंगे। आराध्य के दर्शन-पूजन के बाद पीएम मोदी (PM Modi)  रोड शो शुरू करेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को दो घंटे राम नगरी (Ram Nagri) में बिताएंगे। सबसे पहले रामलला के दरबार में 15 मिनट तक हाजिरी लगाएंगे। आराध्य के दर्शन-पूजन के बाद पीएम मोदी (PM Modi)  रोड शो शुरू करेंगे। पीएम के आगमन के मद्देजनर हवाई अड्डे से बाहर निकलने के बाद सुल्तानपुर-अयोध्या (Sultanpur-Ayodhya) और लखनऊ-गोरखपुर हाईवे (Lucknow-Gorakhpur Highway) के दोनों किनारों को अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) तक बैरिकेडिंग की जा रही है।

पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी

पीएम मोदी (PM Modi) पांच मई को शाम 5:35 बजे सीतापुर के धौरहरा हेलीपैड से एमआई-17 हेलीकॉप्टर से चलकर 6:40 बजे अयोध्या एयरपोर्ट (Ayodhya Airport) पहुंचेंगे। यहां से शाम 6:45 बजे सड़क मार्ग से चलकर सात बजे राम जन्मभूमि पहुंचेंगे। शाम सात से 7:15 बजे तक रामलला के दरबार में रहेंगे। यहां पर दर्शन-पूजन करने के बाद शाम 7:15 बजे से राम जन्मभूमि पथ के पास सुग्रीव किला से रोड शो शुरू करेंगे। यहां से लता मंगेशकर चौक (Lata Mangeshkar Chowk) तक की दो किमी की दूरी एक घंटे में तय करेंगे। लता चौक पर रोड शो खत्म करने के बाद शाम 8:20 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां से रात 8:40 बजे भारतीय वायुसेना के बीबीजे एयरक्राॅफ्ट से ओड़ीसा के भुवनेश्वर के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम मोदी (PM Modi) का काफिला एयरपोर्ट से बाहर निकलकर सुलतानपुर हाईवे (Sultanpur Highway) से नाका नवीन मंडी चौराहे से होते हुए गोरखपुर हाईवे की ओर बढ़ेगा। हाईवे से महोबरा मार्ग पर चूड़ामणि चौराहा (Chudamani Square)  होते हुए टेढ़ी बाजार चौराहा (Tedhi Bazaar Square)  आकर राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) के गेट नंबर 11 से प्रवेश करेंगे। हाईवे से जन्ममूमि गेट तक इस पूरे मार्ग पर बांस-बल्ली की बैरिकेडिंग की जा रही है। एंटी स्मॉग गन की मदद से रास्ते के ओवरब्रिज और अन्य स्थानों को धूल रहित किया जा रहा है। सड़क और डिवाइडर पानी से धोकर चमकाए जा रहे हैं।
विज्ञापन

रामपथ पर लगी दोहरी रेलिंग

पीएम मोदी (PM Modi) रामजन्मभूमि पथ (Ram Janmabhoomi Path) से निकलकर रामपथ पर लता चौक तक रोड शो करेंगे। यहां रामपथ की दोनों लेन पर स्थायी रेलिंग पहले से लगी हुई है। सुरक्षा को और पुख्ता करने के साथ रोड शो के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थायी रेलिंग के आगे अस्थायी लोहे की रेलिंग भी लगाई जा रही है। इसके अलावा दाहिनी लेन पर जन्मभूमि पथ से लता चौक तक डिवाइडर के पास लोहे की अतिरिक्त रेलिंग लगाई जा रही है। लोगों के लिए पूरे रास्ते में ब्लॉक के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए छोटे स्टेज भी बन रहे हैं।

पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर लोकसभा में बहुमत दूर रही एनडीए सरकार, पक्ष में आज पड़े सिर्फ 269 वोट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...